IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर केएल राहुल ने हर किसी को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद वो काफी अग्रेसिव नजर आए और उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. उनका सेलिब्रेशन लोगों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है. क्रिकेट फैंस के साथ साथ उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने भी मैच के बाद राहुल की खास तस्वीर पोस्ट करते हुए उनकी तारीफ की है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए क्या लिखा.
ICONIC, COLD, ONE & ONLY, KL RAHUL 👑 pic.twitter.com/niw2bAKnIk
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
अथिया शेट्टी ने शेयर की फोटो
राहुल की पत्नी अथिया ने राहुल की शानदार पारी के बाद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उनकी तारीफ की है. उन्होंने मैच से राहुल की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो जीत के बाद बल्ला हवा में लहरा रहे हैं. तस्वीर पर उन्होंने लिखा ‘ये लड़का, उफ…’ और आखिर में दिल का इमोजी लगाया.
Instagram story of Athiya Shetty for KL RAHUL 🌟 pic.twitter.com/vVpgP9T07K
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
राहुल की धमाकेदार पारी
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. इस मैच में उतरते हुए उन्होंने बल्ले से अपनी फॉर्म को जारी रखा. आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने महज 53 गेंदों में 93 रन ठोक डाले. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े. एक समय पर दिल्ली की टीम शुरुआती झटकों के बाद मुसीबत में नजर आ रही थी लेकिन राहुल और स्टब्स ने टीम की पारी को संभालते हुए जीत तक पहुंचाया.
KL RAHUL: "MERE GROUND, HAI YE".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
– KL is coming for the Hunt in IPL & T20I 🥶 pic.twitter.com/qKv9D54MCg
दिल्ली के लिए इस सीजन की ये चौथी जीत रही. टीम ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. राहुल ने सीएसके के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी शानदार अर्धशतक जड़ा था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: छाती ठोक के किया सेलिब्रेशन, जीत के बाद KL Rahul का खास मैसेज