---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: लगातार 3 मैच जीतकर दिल्ली का धमाका, अक्षर पटेल ने हासिल की ये खास उपलब्धि

IPL 2025: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसे दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुवाई में टीम ने सीजन की शुरुआत में लगातार तीन मैच जीते हैं.

Delhi Capitals
Delhi Capitals

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन के 18 मैच हो जाने के बाद एक भी मैच नहीं हारा. अक्षर पटेल की कप्तानी में यह टीम तीन मैच खेली और तीनो ही जीती है. दिल्ली इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने लगातार तीनों मैच जीते और प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है.

आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हराया. ये जीत खास इसलिए भी रही, क्योंकि चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली को 15 साल बाद जीत मिली.

अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के साथ कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा कमाल किया. वो वीरेंद्र सहवाग के बाद दिल्ली के लिए सीजन के पहले तीन मैचों लगातार जीत दिलाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले IPL 2009 में सहवाग की कप्तानी में दिल्ली लगातार तीन मैच जीती थी.

---Advertisement---

मैच का हाल

चेन्नई के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 183 रन बनाए. केएल राहुल ने शानदार 77 रनों की पारी खेली. जवाब में चेन्नई की टीम 158 रन ही बना सकी. दिल्ली ने 15 साल बाद चेपॉक में जीत दर्ज की. यह दिल्ली की इस मैदान पर तीसरी जीत है.

अगला मुकाबला RCB से होगा

इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 6 पॉइंट्स हो गए हैं. उसे अगला मैच 10 अप्रैल को RCB के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. दिल्ली की टीम आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार टीम बेहद मजबूत है और खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में अनसोल्ड रहा, अब 8 घंटे बल्लेबाजी से गेंदबाजों को रूलाया, 344 रन ठोक रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.