IPL 2025, DC vs MI: रविवार को आईपीएल 2025 में 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी. इसी के साथ दिल्ली को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ DC के कप्तान अक्षर पटेल को दोहरी मार पड़ी और BCCI ने उनपर लाखों का जुर्माना भी ठोक दिया. अक्षर पटेल ने MI के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल की आचार सहिता का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से बोर्ड ने उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना इसलिए लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं पाई. यह दिल्ली की टीम का इस सीजन में पहला स्लो ओवर रेट का मामला है. इस कारण पर अक्षर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल ने मीडिया रिलीज में कहा, “चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”
Delhi Capitals captain Axar Patel has been fined after his team maintained a slow over-rate during Match No. 29 of the IPL 2025 against Mumbai Indians at the Arun Jaitley Stadium, Delhi.
As this was his team’s first offence of the season under Article 2.22 of the IPL’s Code of… pic.twitter.com/EVDyigigOF---Advertisement---— IANS (@ians_india) April 14, 2025
दिल्ली को मिली पहली हार
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 रन और रिकलटन ने 41 रन की पारी खेली. वहीं नमन धीर ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया. टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से साथ ना मिलने की वजह से उनकी इस शानदार पारी पर पानी फिर गया.
दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज गंवा दिया. पॉइंट्स टेबल में अब गुजरात टाइटंस टॉप पर है, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: मुंबई की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, इन 4 टीमों पर लटकी तलवार!