---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: केएल राहुल की वजह से अक्षर पटेल बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, जानें इनसाइड स्टोरी

IPL 2025: केएल राहुल अगर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी नहीं करते हैं तो अक्षर पटेल को ही टीम ये जिम्मेदारी सौंपती हुई दिख सकती है. उनके अलावा टीम के पास और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. यहां जानें इनसाइट स्टोरी

Axar Patel
Axar Patel

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल का रोमांच इस बार और भी ज्यादा देखने को मिलेगा. मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम उतरे थे और उन पर सभी फ्रेंचाइजी की तरफ से बड़ी-बड़ी बोली लगाई गई हैं. इन्हीं में से एक नाम केएल राहुल का भी है. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उनको रिलीज किया तो मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया. कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल को आगामी आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली की कप्तानी सौंपी जा सकती है लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि वो बतौर खिलाड़ी ही टीम के साथ खेलना चाहते हैं. 

अक्षर पटेल को मिल सकती है कमान

ऑलराउंडर अक्षर पटेल साल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने हुए हैं. इस बार मेगा ऑक्शन से पहले सामने आई रिटेंशन लिस्ट में दिल्ली की तरफ से उनका नाम दिया गया था. उन्हें टीम ने 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. केएल राहुल के कप्तानी नहीं लेने के बाद दिल्ली के पास अक्षर के रूप में कप्तानी का एक अच्छा विकल्प है. वो अपने अनुभव से टीम के ट्रॉफी जीत के सूखे को खत्म करवा सकते हैं.

---Advertisement---

उनके प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2024 की 12 पारियों में 235 रन बनाए थे. इसके आलावा गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए थे. आईपीएल में अब तक वो सिर्फ वो दो टीमों के लिए खेले हैं.

टीम के पास नहीं है कोई और विकल्प

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली के पास कप्तानी के लिए केवल दो ही विकल्प हैं. या तो मैनेजमेंट राहुल को कप्तानी के लिए मना ले या फिर अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी जाए. पूरी टीम पर एक नजर घुमाएं तो इन दोनों के अलावा कोई और अच्छा विकल्प नजर भी नहीं आ रहा है. टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं लेकिन ऐसा कोई नहीं जो कि लीड कर सके.

---Advertisement---

दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड

खिलाड़ी का नामकीमत (रुपये में)
अक्षर पटेलरिटेन
कुलदीप यादवरिटेन
ट्रिस्टन स्टब्सरिटेन
अभिषेक पोरेलरिटेन
मिशेल स्टार्क11.75 करोड़
केएल राहुल14 करोड़
हैरी ब्रूक6.25 करोड़
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क9 करोड़
टी. नटराजन10.75 करोड़
करुण नायर50 लाख
समीर रिज़वी95 लाख
आशुतोष शर्मा3.80 करोड़
मोहित शर्मा2.20 करोड़
फाफ डु प्लेसिस2 करोड़
मुकेश कुमार8 करोड़
दर्शन नालकांडे30 लाख
विप्रज निगम50 लाख
दुश्मंथा चमीरा75 लाख
डोनोवन फरेरा75 लाख
अजय मंडल30 लाख
मानवंथ कुमार30 लाख
त्रिपुराणा विजय30 लाख
माधव तिवारी40 लाख

ये भी पढ़िए- टीम इंडिया के WTC Final के बाहर होने के बाद लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें वजह

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts