IPL 2025: जीत के रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पिछली हार का बदला भी पूरा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में केवल 162 का का स्कोर ही बन सका. इसके बाद आरसीबी को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. अक्षर की कप्तानी में दिल्ली के लिए ये इस सीजन की तीसरी हार रही. अचानक मिली हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं.
– 1/28 (4) with the ball.
– 73*(47) with the bat.
– Won player of the Match Award.
KRUNAL CLUTCH PANDYA. 🙇🥶pic.twitter.com/zX6p8EdPUJ---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 27, 2025
हार के लिए जिम्मेदार कौन?
आरसीबी के खिलाफ हार में कप्तान अक्षर ने दो चीजों को जिम्मेदार माना है. टीम की फील्डिंग और बल्लेबाज में थोड़ी कसर रह गई जिसके चलते मैच गंवाना पड़ गया. इस हार के बाद अक्षर ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए. पहली पारी में विकेट पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन दूसरी पारी में ड्यू के चलते ये आसान हो गया था. हमने कुछ कैच छोड़े, जो कि हमें पकड़ने चाहिए थे. हमारा इंटेंट वही था लेकिन अंत में ड्यू ने उनके लिए काम आसान कर दिया.’
कड़े मुकाबले में आरसीबी ने मारी बाजी
यो मैच टूर्नामेंट की दो मजबूत टीमों में था तो मजेदार होना तो बनता ही था. दिल्ली की टीम से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की शानदार पारी के दम पर टीम जीत दर्ज पाई. उन्होंने 47 गेंदों में 73 रनों की सबसे अहम पारी खेली जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया.
Krunal Pandya is the hero, as RCB successfully chase after being 26-3!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 27, 2025
THREE WINS IN A ROW FOR RCB NOW!
🔗 https://t.co/fyZdqd9Vi9 | #IPL2025 pic.twitter.com/SCSAKiEPkn
उनके अलावा विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. आरसीबी की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने एक बार फिर से कमान संभाली. भुवी ने 3 विकेट झटके तो वहीं हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए. इन दोनों के दम पर ही आरसीबी दिल्ली को इतने कम स्कोर पर रोक पाई.
ये भी पढ़िए- Pahalgam Terror Attack: इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ बोलते हुए पार की सभी हदें