IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं गुजरा है. इस सीजन टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. खराब के साथ साथ फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन एक गुड न्यूज भी सामने आई है. टीम को युवा बल्लेबाज के तौर पर एक नया सुपरस्टार मिला है जो कि पिछले 2 मैचों से लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी.
32(15) vs MI & 30(19) vs SRH 🤞
– Ayush Mhatre, A Super King for future. pic.twitter.com/ebGGZ4CpZ8---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2025
आयुष म्हात्रे आते ही आईपीएल में छाए
आयुष म्हात्रे को सीएसके के स्क्वाड में रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद शामिल किया गया था. युवा म्हात्रे ने शुरुआती 2 मैचों में ही कमाल की बल्लेबाजी कर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की आतिशी पारी खेली तो वहीं इसके बाद सनराइजर्स के खिलाफ भी उन्होंने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन बना डाले.
WELL PLAYED, AYUSH MHATRE 👌
– 30 runs from 19 balls, continues to impress in CSK jersey, hopefully many more to come in future. pic.twitter.com/MqpbZ3ooR6---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2025
CSK का फ्यूचर स्टार
चेन्नई की टीम अभी तक युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देती हुई नजर नहीं आ रही थी लेकिन इस सीजन लगातार मिल रही हार के बाद कहानी बदली है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों मौका दिया जा रहा है. उन्हीं में से एक नाम आयुष म्हात्रे का भी है. फ्रेंचाइजी आयुष में अपना फ्यूचर सुपरस्टार देख सकती है और अगले सीजन के लिए तैयार कर सकती है. म्हात्रे ने इसी सीजन घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं.
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. अभी तक टीम ने केवल 2 मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई का ये ऑलराउंडर PBKS में हुआ शामिल, क्या है फ्रेंचाइजी का नया प्लान?