IPL 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 11 दिनों का ही समय रह गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद अब सभी फैंस की नजरें सीजन 18 पर ही टिकी हुई हैं. ये सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक हो सकता है. इस बीच बीसीसीआई को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारत सरकार ने आईपीएल 2025 से पहले बहुत बड़ा बैन लगा दिया है. इस बैन के कारण बीसीसीआई को सीजन 18 में करोड़ों का नुकसान हो सकता है.
Union Health Ministry has asked IPL chairperson to not allow surrogate ads during cricket matches
Right now our cricketers and celebrities are endorsing tobacco and alcohol products through surrogate advertising
This has to stop says the Government
👏
IPL starts on March 22,… pic.twitter.com/kjRd2m8hHP---Advertisement---— Sneha Mordani (@snehamordani) March 10, 2025
बीसीसीआई को IPL 2025 से पहले मिली बुरी खबर
भारत सरकार ने अब आईपीएल 2025 से पहले बहुत बड़ा फैसला किया है. सरकार ने अब बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा दिया है. बीसीसीआई पर लगे इस रोक के कारण अब बोर्ड का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अब स्टेडियम में भी तंबाकू के एड नहीं किए जा सकेंगे.
नए सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मई में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में फैंस एक नए चैंपियन की तलाश कर रहे हैं. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा समय में सबसे मजबूत नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: भारत की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं ‘बापू’, गेंद-बल्ले से मचा रहे धमाल, झोली में दो-दो ICC खिताब
बड़े बदलाव के साथ नजर आ रही है कुछ टीमें
मेगा ऑक्शन होने के कारण ही अब सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कई फ्रेंचाइजियों ने अपना कप्तान भी बदल दिया है. लखनऊ ने ऋषभ पंत को तो वहीं चैंपियन केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी है. पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर के भरोसे मैदान पर उतरने वाली है. आरसीबी ने युवा रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हालांकि अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. इस टीम में कप्तानी की रेस अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: फाइनल में रवींद्र जडेजा को मिले 2-2 मेडल, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह