IPL 2025: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों ने CSK को दिया ‘धोखा’, फिर भी ‘येलो आर्मी’ को नहीं टेंशन, जानिए क्यों?
IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुरे फॉर्म से जूझने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के 3 विदेशी स्टार बचे हुए मैचों में नजर नहीं आएंगे. इस बात से चेन्नई टेंशन में नहीं है. जानिए क्यों…

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होने वाले हैं. नए शेड्यूल के अनुसार 3 मई को फाइनल रखा गया है. जल्द ही फाइनल का वेन्यू भी घोषित हो जाएगा. भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए जब 18वां सीजन रद्द हुआ था तो विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे. अब एक बार फिर उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. कई स्टार टीमों से जुड़ चुके हैं, लेकिन 3 विदेशी खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स को धोखा दे दिया है. यह खिलाड़ी बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम कुरेन, जेमी ओवरटन और रचिन रविंद्र ने भारत आने से इनकार कर दिया है.
क्रिकबज की खबर के मुताबिक इंग्लैंड के बॉलिंग ऑल राउंडर सैम करन (Sam Curran) वापस भारत नहीं लौट रहे है. चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिकबज से पुष्टि की है कि करन और ओवरटन वापस नहीं आ रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि चेन्नई ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की कोई योजना भी नहीं बनाई है. शायद यह सीजन उसके लिए अच्छा नहीं रहा, इसलिए चेन्नई बचे हुए मैच इन खिलाड़ियों के बिना खेलना चाहती है. ये टीम अगले सीजन की तैयारियों में जुटी है, इसलिए इन तीनों विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेमेंट की कोई योजना नहीं है.
🚨 CSK UPDATE IN IPL 2025 🚨 [Bharat Sharma from PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
– Rachin Ravindra, Sam Curran & Jamie Overton are not rejoning CSK squad, team has sought no temporary replacement player. 🟡 pic.twitter.com/2yusspOsxp
कैसा रहा तीनों का प्रदर्शन?
- सैम कुरेन– इस सीजन 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें कुरेन ने 22.80 की औसत से 144 रन बनाए. हाई स्कोर 88 रन रहा. उनके नाम एक फिफ्टी भी है, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ आई थी. इस खिलाड़ी ने 11 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं.
- जेमी ओवरटन– इस सीजन 3 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 15 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 214 का रहा. उन्होंने एक भी विकेट नहीं निकाला.
- रचिन रविंद्र– इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 27.29 की औसत से 191 रन बनाए. हाई स्कोर 65 रन रहा. इस खिलाड़ी ने सिर्फ एक फिफ्टी जमाई है.
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है CSK
अगर इस सीजन टीम के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई ने फैंस को निराश किया है. 5 बार की चैंपियन ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. लीग स्टेज में अब तक खेले गए 12 मैचों में से उसे 9 में हार मिली है, जबकि सिर्फ 3 जीते. अंक तालिका में चेन्नई की टीम 6 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: WTC Final में होगी करोड़ों की बारिश, खिताब जीतने वाली टीम के लिए जय शाह ने खोल दी ‘तिजोरी’
मुंबई में होगा टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का फैसला, गौतम गंभीर निभाएंगे अहम रोल?