IPL 2025 PBKS vs MI: मुंबई के लिए मुश्किल होगी फाइनल की राह, अहमदाबाद में डराने वाले हैं आंकड़े
IPL 2025: मुंबई और पंजाब के बीच अहमदाबाद के मैदान पर क्वालीफायर 2 का मैच खेला जाएगा. मुंबई के लिए इस मैच से पहले एक डराने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं किस आंकड़े ने बढ़ाई है कप्तान हार्दिक की टेंशन
                                IPL 2025 PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब नजर आ रही हैं. क्वालीफायर 2 का ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो भी जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में जीत के बाद उतरेगी तो वहीं पंजाब को आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के लिए इस मैच से पहले डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं जिसे देख फैंस की टेंशन बढ़ सकती है.
A BIG DAY FOR PUNJAB KINGS AND MUMBAI INDIANS:
– The winner will meet RCB in the IPL Final. pic.twitter.com/jAN6M9G5RR---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2025
अहमदाबाद में MI का खराब रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से केवल 1 में ही जीत हासिल कर पाई है और 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. पिछले 11 सालों में मुंबई ने इस मैदान पर एक भी जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में ये आंकड़े मुंबई के फैंस को डरा रहे हैं.
इस सीजन भी मुंबई इस मैदान पर एक मैच खेल चुकी है. टीम को उसमें भी हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई थी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड काफी रोचक रहा है. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. खेले गए 33 मैचों में से 17 बार मुंबई इंडियंस और 16 बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है. इस सीजन हुए मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की थी.
फाइनल में आरसीबी से होगा सामना
क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल में जगह पक्की लेगी और उसका सामना आरसीबी से होगा. आरसीबी के लिए ये आईपीएल इतिहास का चौथा फाइनल होगा. क्वालीफायर 1 मैच में पंजाब के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 PBKS vs MI: बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह? जानें पूरे नियम