---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 में आया नया नियम, अब बीच टूर्नामेंट होगी बाहरी खिलाड़ियों की एंट्री

BCCI ने आईपीएल 2025 के लिए एक नया नियम जोड़कर बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) नाम से एक नई सूची बनाई है, जिसमें वे खिलाड़ी शामिल होंगे जिन्होंने नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन अनसोल्ड रह गए थे. टीमें जरूरत पड़ने पर इसी पूल से रिप्लेसमेंट ले सकती हैं.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 New Replacement Rules: क्या आईपीएल टीम किसी ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है जो उनके स्क्वाड का हिस्सा नहीं है और बाद में उसे रिलीज कर सकती है? खासकर, क्या कोई टीम किसी खिलाड़ी को पूरे सीजन के लिए साइन करे और फिर उसे जाने दे सकती है? आपको ये बातें सुनकर ताज्जुब लग रहा होगा, लेकिन अब यह संभव है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए एक नया क्लॉज जोड़कर बड़ा बदलाव किया है. अब टीमें कुछ खास परिस्थितियों में अस्थायी रूप से खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं. इससे सभी 10 टीमों को बड़ा फायदा मिलने वाला है.

---Advertisement---

क्या है IPL का नया नियम?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) नाम से एक नई सूची बनाई है, जिसमें वे खिलाड़ी शामिल होंगे जिन्होंने नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन अनसोल्ड रह गए थे. टीमें जरूरत पड़ने पर इसी पूल से रिप्लेसमेंट ले सकती हैं.

1. विकेटकीपरों के लिए खास राहत

  • अगर किसी टीम के सभी विकेटकीपर चोटिल हो जाते हैं, तो वे BCCI से स्पेशल परमिशन लेकर RAPP सूची से एक अस्थायी विकेटकीपर चुन सकते हैं.
  • जैसे ही उनका नियमित कीपर वापस आएगा, रिप्लेसमेंट प्लेयर टीम से बाहर हो जाएगा.
  • अगर चोटिल कीपर विदेशी खिलाड़ी है और टीम पहले ही 8 विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भर चुकी है, तो रिप्लेसमेंट भारतीय खिलाड़ी ही होगा.

2. चोटिल खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट

  • अगर कोई खिलाड़ी सीजन के 12वें लीग मैच से पहले गंभीर चोट या बीमारी का शिकार हो जाता है, तो उसकी जगह दूसरी प्लेयर को शामिल किया जा सकता है.
  • इसके लिए BCCI के नामित डॉक्टर की मंजूरी जरूरी होगी.
  • चोटिल खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल सकेगा.

3. किन स्थितियों में खिलाड़ी बदला जा सकता है?

टीमें तभी रिप्लेसमेंट ले सकती हैं जब कोई खिलाड़ी इन कारणों से पूरी तरह अनुपलब्ध हो:

---Advertisement---
  • इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल से टकराव.
  • उनके बोर्ड ने NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी नहीं किया.
  • गंभीर चोट या बीमारी (BCCI द्वारा पुष्टि की गई).
  • प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (सिर्फ आईपीएल से नहीं).
  • BCCI द्वारा मान्य कोई और कारण.

4. वेतन और अनुबंधिय शर्तें

  • रिप्लेसमेंट प्लेयर का वेतन उस खिलाड़ी से ज्यादा नहीं हो सकता, जिसकी जगह वह टीम में आया है.
  • फीस बची हुई मैचों के हिसाब से तय की जाएगी.
  • रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का वेतन टीम की सैलरी कैप में नहीं जोड़ा जाएगा.

5. RAPP सूची और नियमों का पालन

  • रिप्लेसमेंट खिलाड़ी RAPP सूची से ही होना चाहिए.
  • अगर कोई टीम RAPP खिलाड़ी को नेट बॉलर के रूप में रखती है और किसी अन्य टीम को उसकी जरूरत पड़ती है, तो उसे रिलीज करना होगा.
  • किसी भी रिप्लेसमेंट पर BCCI की मंजूरी जरूरी होगी.
  • नीलामी से पहले किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन नहीं किया जा सकता.

आईपीएल 2025 पर क्या होगा असर?

इस नियम से टीमों को बड़ा फायदा मिलेगा और वे अचानक आई मुसीबतों से निपट सकेंगी.ये अपडेट RCB, CSK, MI, KKR जैसी बड़ी आईपीएल टीमों के लिए खास तौर पर अहम हैं, क्योंकि बीते सीजन में चोटों ने कई टीमों की प्लेइंग इलेवन को काफी प्रभावित किया था. अब नए नियमों के साथ, फ्रेंचाइजियों के पास रिप्लेसमेंट ढूंढने और टीम बैलेंस बनाए रखने का बेहतर तरीका होगा, जिससे अनिश्चितता कम होगी और टूर्नामेंट में निष्पक्षता बनी रहेगी.

IPL 2025 की तैयारियों के बीच, ये नई रिप्लेसमेंट पॉलिसी टीमों की रणनीतियों में बड़ा रोल निभाएगी. अब अगर टूर्नामेंट के दौरान दुर्भाग्य से कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो टीमें RAPP सूची से एक खिलाड़ी को शामिल कर सकता है. फ्रेंचाइजी को अब चोटों की संभावनाओं और RAPP सिस्टम में उपलब्ध विकल्पों को ध्यान में रखते हुए पहले से प्लानिंग करनी होगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बाद इंग्लैंड में खेलेगा ये भारतीय स्टार, पिछले बार मचाया था धमाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts