IPL 2025: हर साल क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन का इंतजार रहा है. इस बार 22 मार्च से 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसका मंच सज चुका है. यह सीजन कई मायनों में खास होने वाला है. पहले मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई थी और अब हर मैच में उन पर पैसों की बारिश होगी. मतलब हर मैच के लिए अलग से फीस मिलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए फैसले से खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हुई है.
बीसीसीआई ने यह फैसला पहले ही लिया था, जिसका फायदा खिलाड़ियों को मैच दर मैच मिलेगा और वो सीजन के सभी मैच खेलकर करोड़पति बन सकते हैं.
7.5 LAKHS MATCH FEES PER GAME FOR EACH PLAYER IN IPL. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2024
– Jay Shah announced 1.05 Crore for each player if they play all the league games in IPL, addition to contracted money from auction. pic.twitter.com/TpPXHtnVUv
पहली बार खिलाड़ियों को मिलेगी मैच फीस
दरअसल, अब तक खिलाड़ियों को उनकी नीलामी की तय रकम ही दी जाती थी, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने मैच फीस का ऐलान किया है. इसका फायदा उन खिलाड़ियों को खासतौर पर मिलेगा, जो अपनी टीम के लिए पूरे मैच खेलेंगे. खास बात ये है कि जिन खिलाड़ियों को नीलामी में सिर्फ 10 से 50 लाख के बीच पैसे मिले थे अगर वो प्लेयर सीजन में 14 या फिर उससे ज्यादा मैच खेल जाते हैं तो 1 करोड़ से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
कितनी होगी मैच फीस?
- आईपीएल 2025 में हर मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ₹7.5 लाख की फीस दी जाएगी.
- अगर कोई खिलाड़ी पूरे 14 लीग मैच खेलता है, तो उसे लगभग ₹1 करोड़ मिलेंगे.
- अगर टीम प्लेऑफ या फाइनल में पहुंचती है, तो यह रकम और बढ़ जाएगी.
किन खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा?
यह नियम केवल उन्हीं खिलाड़ियों पर लागू होगा, जो मैच खेलेंगे. बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को यह फीस नहीं मिलेगी. उन्हें केवल वही रकम मिलेगी, जो नीलामी के दौरान तय की गई थी. इस नियम का फायदा भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों को मिलेगा.
छोटे खिलाड़ियों को होगा बड़ा फायदा
बीसीसीआई के इस नए निय का फायदा खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें 30 लाख या 50 लाख में खरीदा गया है. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करके लगातार मैच खेलते हैं, तो उनकी कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी. बोर्ड ने इस फैसले से आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक नई इनकम का जरिया खोला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में रहे थे अनसोल्ड, अब अचानक चमकी इन 4 खिलाड़ियों की किस्मत, KKR,MI, SRH के लिए दिखाएंगे जलवा