IPL 2025: आईसीसी के बनाए नियम में बदलाव कर सकता है BCCI, आईपीएल से हटाया जाएगा बैन?
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. कोविड के बाद गेंद पर लार लगाने को प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन अब बीसीसीआई इस बैन को हटाने पर विचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है. क्रिकेट जगत में आईपीएल को हमेशा से ही ट्रेंड सेटर माना जाता रहा है. विश्व क्रिकेट की तुलना में कई नियम इस टूर्नामेंट में अलग भी होते हैं. बीसीसीआई एक बार फिर से एक ऐसे नियम को लाने की तैयारी कर रहा है जिसे आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन किया है. इस सीजन में एक बार फिर से गेंदबाज गेंद पर लार लगा पाएंगे जो कि कोविड के समय से बैन था.
बैन हटाने की तैयारी में बीसीसीआई
बीसीसीआई इस बार आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगे बैन को हटाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर गुरुवार को होने वाली कप्तानों की मीटिंग में बातचीत की जाएगी. बीसीसीआई की तरफ से लंबी मीटिंग और सोच विचार के बाद ये कदम उठाया गया है. कोविड के टाइम पर गेंद पर लार लगाने से बैन लगाया गया था ताकि महामारी से बचा जा सके. चूंकि अब वो दौर खत्म हो चुका है तो बैन हटाया जा सकता है.
BCCI अधिकारी ने दिए संकेत
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘कोविड से पहले गेंद पर लार लगाना एक खेल का एक अहम हिस्सा था. अब ऐसा करने में कोई खतरा नजर नहीं आता है तो इसपर लगी रोक भी हटाई जा सकती है. खेल पर इससे काफी असर पड़ता है. आईपीएल एक ट्रेंड सेटिंग टूर्नामेंट है और गुरुवार को होने वाली कप्तानों की मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.’
गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मिलती है मदद
कोविड से पहले गेंद पर लार लगाने पर बैन नहीं लगा था. गेंदबाजों को गेंद पुरानी होने पर इससे रिवर्स स्विंग करने में काफी मदद मिलती थी. इसको लेकर हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसकी मांग की थी. उन्हें टिम साउदी समेत कई खिलाड़ियों का समर्थन मिला था. टेस्ट क्रिकेट में इसका ज्यादा फायदा होता लेकिन टी20 क्रिकेट में भी ये प्रभावी हो सकता है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईसीसी के बनाए नियम में बदलाव कर सकता है BCCI, आईपीएल से हटाया जाएगा बैन?