IPL 2025 Schedule Start Date: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का मंच तैयार है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज हो सकता है. बताया जा रहा है कि पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अभी तक पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन जल्द ही घोषणा की जाने की उम्मीद है. ताजा अपडेट के अनुसार, बोर्ड 17 फरवरी को पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है.
IPL 2025 UPDATES. [Cricbuzz]
– 2 Games in Vizag (DC)
– 2 Games in Guwahati (RR)
– 2 or 3 Games in Dharmashala (PBKS) pic.twitter.com/spAHUEdXdT---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
इन टीमों का बदल सकता है वेन्यू
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अपने 2 गेम बाइजैग में खेलेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने 2 मैच गुहवाटी में खेलेगी, जबकि पंजाब किंग्स की टीम अपने तीन मैच घर से बाहर धर्मशाला में खेल सकती है.
🚨 BCCI IS LIKELY TO ANNOUNCE THE IPL SCHEDULE TOMORROW 🚨
– Delhi Capitals is likely to host 2 games at Vizag. [Cricbuzz] pic.twitter.com/DTtYyfMLDe---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
कहां होगा IPL 2025 का खिताबी मुकाबला?
अभी जो मीडिया में खबरें चल रही हैं, उनके अनुसार पहला पहला मैच 22 मार्च को होना है, जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. खिताबी जंग कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होगी.
IPL 2025 के लिए संभावित तारीखें
- IPL 2025 का पहला मैच- 22 मार्च (KKR बनाम RCB, ईडन गार्डन्स)
- IPL 2025 का फाइनल- 25 मई (कोलकाता में)
- क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर- हैदराबाद में खेला जाएगा
- क्वालिफायर 2- कोलकाता में होना है.
Eight franchises have named their captains so far, while Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders are yet to decide theirs.#RCB #RajatPatidar pic.twitter.com/dDhuxLDDo7
— CricTracker (@Cricketracker) February 13, 2025
आईपीएल 2025 के लिए 8 टीमें कर चुकी हैं कप्तान का ऐलान
आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें जलवा दिखाएंगी, जिनमें से अब तक 8 टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर ने अपने कप्तान की तस्वीर अब तक साफ नहीं की है. पिछले दिनों आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया था, विराट कोहली उनकी कप्तानी में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.