IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 2 दिनों का ही समय रह गया है. इस बीच बीसीसीआई ने सभी 10 आईपीएल कप्तानों की मीटिंग की है. जिसमें एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने गेंदबाजों के ऊपर से बड़ा बैन हटा दिया है. जिसके कारण ही सीजन 18 में अब गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिल सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार सभी 10 कप्तानों ने मिलकर यह फैसला किया है. इसी के साथ बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की पुकार भी सुन ली है.
🚨 BIG BREAKING FOR IPL 🚨
– Bowlers can use Saliva in IPL, BCCI has lifted the ban. [Bharat Sharma from PTI] pic.twitter.com/K8XQWL0qN0---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
कोविड के कारण आईसीसी ने बड़ा फैसला करते हुए स्लाइवा को बैन कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने भी हेल्थ को पहले रखते हुए आईपीएल में भी स्लाइवा को बैन कर दिया था. अब कोविड खत्म हो जाने के बाद बीसीसीआई ने अपने फैसले को पूरी तरह से बदल दिया है.
आईपीएल 2025 में गेंदबाज स्लाइवा का प्रयोग गेंद पर कर सकते हैं. इस फैसले के प्रयोग से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी. आईपीएल के पिछले 2 सीजन में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं रह गया था. बल्लेबाजों का ही जलवा देखने को मिल रहा था. अब इस फैसले में बदलाव के कारण गेंद और बल्ले के बीच जंग जोरदार हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तानों की मीटिंग में लिए गए 3 बड़े फैसले, लार के यूज पर लगा बैन हटा, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
बोर्ड ने मानी शमी की सलाह
स्लाइवा बैन हटने के साथ ही साथ 2 और बड़े फैसले भी इस मीटिंग में लिए गए हैं. खबर थी कि इंपैक्ट प्लेयर का नियम भी बदला जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है. इसके अलावा ओस के महत्व को कम करने के लिए अब बीसीसीआई ने दूसरी पारी में 2 गेंद प्रयोग करने की इजाजत दे दी है. दूसरी गेंद 11वें ओवर में मिलेगी. आईपीएल 2025 से पहले हुए सभी 10 कप्तानों की मीटिंग में बीसीसीआई ने गेंदबाजो को मददगार साबित होने वाले फैसले लिए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी ने स्लाइवा बैन हटाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम जारी रहेगा या नहीं? BCCI ने लिया ये फैसला