IPL 2025: आईपीएल फाइनल से पहले RCB की पार्टी में ‘हंगामा’, जश्न के बीच कप्तान पाटीदार की बिगड़ी सूरत!
IPL 2025: फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रजत पाटीदार और कोच दिनेश कार्तिक का बर्थडे आया. जिसको लेकर फ्रेंचाइजी ने एक पार्टी दी है. जिसका वीडियो अब सामने आया है, इस पार्टी में जमकर हंगामा मचा है.

IPL 2025: पंजाब किंग्स को क्वालिफायर 1 में हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. जिसके बाद से फ्रेंचाइजी पहली बार ट्रॉफी उठाने की तैयारी कर रही है. फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रजत पाटीदार और कोच दिनेश कार्तिक का बर्थडे आया. जिसको लेकर फ्रेंचाइजी ने एक पार्टी दी है. जिसका वीडियो अब सामने आया है, इस पार्टी में जमकर हंगामा मचा है.
𝗔𝗻 𝗮𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝘀𝗺𝗮𝘀𝗵 𝗳𝗲𝘀𝘁! 😂🎂
DK and Rajat’s birthday celebrations started sweet, but ended in a cake crime scene. 🤣
Enjoy, this is @bigbasket_com presents RCB Bold Diaries. 🎥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/TgfFkVOxl4---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 2, 2025
खतरनाक अंदाज में आरसीबी ने की पार्टी
जून 1 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का बर्थडे था. इस दिन कोच दिनेश कार्तिक का भी जन्मदिन था. जिसको लेकर फ्रेंचाइजी ने पार्टी दी. इस पार्टी में जमकर केक की होली खेली गई. पाटीदार के पूरे चेहरे पर तो केक लगाया ही गया, लेकिन उनके साथ ही साथ जितेश शर्मा, शंकर बासु और दिनेश कार्तिक के चेहरे पर भी केक लगाया गया. जिसके कारण पार्टी में सब इधर-उधर भागते हुए नजर आए. सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पहले कप्तान पाटीदार का सूरत बिगाड़ी, उसके बाद स्टाफ के भी कई लोगों का नंबर आया. इस पार्टी में आरसीबी के सभी खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान
पहली बार बनना चाहते हैं चैंपियन
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. उसके बाद से ही आरसीबी की टीम चैंपियन बनने का प्रयास कर रही है. पिछले 17 सालों में फ्रेंचाइजी ने 3 बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन उसके बाद भी खिताब उठाने का मौका एक भी बार नहीं मिला है. इस सीजन आरसीबी की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही टीम के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. 3 जून को फाइनल मुकाबले में आरसीबी टीम का सामना श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स से होगा.
ये भी पढ़ें: राजीव शुक्ला होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को इस वजह से अचानक छोड़ना पड़ा पद