IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सीएसके के खिलाफ प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. सीजन के पहले मैच में वो नहीं खेल पाए थे जिसके बाद हर किसी के मन में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. अब टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर दिनेश कार्तिक ने उनकी फिटनेस को लेकर क्लीयरेंस दे दी है.
Bhuvi’s getting ready for the bout,
Keeping batters always in doubt. 😌🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/tMaNwLXlhQ---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 26, 2025
सीएसके के खिलाफ खेलेंगे भुवनेश्वर?
आरसीबी के लिए सीजन का दूसरा मुकाबला सीएसके के खिलाफ होगा. ये मुकाबला 28 मार्च शाम 7:30 बजे चेपॉक में खेला जाएगा. इस मैच में टीम के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वापसी करते हुए दिख सकते हैं. आरसीबी ने भले ही इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की हो लेकिन भुवी के प्लेइंग 11 में जुड़ने से गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. उनकी टीम में एंट्री से रसिख सलाम को बाहर होना पड़ सकता है.
🚨 GOOD NEWS FOR RCB FANS 🚨
– Dinesh Karthik confirms that Bhuvneshwar Kumar is fit and there is no fitness concern with him. (Sportstar). pic.twitter.com/QMFeFqY0GO---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 27, 2025
आरसीबी ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था जिसमें टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. रसिख सलाम इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च किए थे और केवल 1 विकेट ही ले पाए थे.
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल प्रदर्शन
11 साल का लंबा समय एक टीम के साथ बिताने के बाद इस बार भुवनेश्वर कुमार इस बार नए रंग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू साल साल 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ किया था. इसके बाद साल 2014 में वो सनराइजर्स का हिस्सा बने थे. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 176 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 181 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी भी 7.56 का ही रहा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 SRH vs LSG: हार के बाद पिच को लेकर बोले पैट कमिंस, ‘पिछले मैच में अलग विकेट थी…’