Bhuvneshwar Kumar Super Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच तैयार है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज हो जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में पिछले अब तक 17 सीजन हो चुके हैं, इस दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे. हालांकि इस लीग में भुवनेश्वर कुमार का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया और आगामी सीजन में भी इसके टूटने की संभावना बेहद कम है.
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड को तोड़ने में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. भुवी ने सबसे पहले 2016 में पर्पल कैप जीता था, उस वक्त उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 23 विकेट झटके थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर खिताब जीता था.
BHUVNESHWAR KUMAR HAS JOINED RCB FOR IPL 2025. 😍🔥 pic.twitter.com/73GMgsXoLG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2025
आईपीएल 2017- दूसरी पर्पल कैप
भुवनेश्वर ने 2016 के बाद 17 में भी अपने प्रदर्शन लाजवाब रखा. हैदराबाद के लिए उन्होंने 14 मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे. इस तरह उन्होंने लगातार दूसरे साल पर्पल कैप जीतकर इतिहास रच दिया था. यह रिकॉर्ड आज तक कायम है.
भुवी का यह रिकॉर्ड क्यों है खास?
आईपीएल में हर सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा और मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन गेंदबाजों ने भी यह खिताब जीता है, लेकिन कोई भी लगातार दो बार पर्पल कैप जीतने का कारनामा नहीं कर सका. इसलिए भुवी का यह रिकॉर्ड बेहद खास है.
Bhuvneshwar kumar is the Only seamer in the history of IPL whose economy is less than 8 against every team, Most maidens
— J (@darkcrusaderjas) March 16, 2025
Don't club him with some random injury prone bowler, he deserves every hype.
yeah BHUVI is washed now but the
comparison you made is a blunder. https://t.co/MTQtIZQsKS pic.twitter.com/StCftOGCC8
आईपीएल 2025 में किसी भी कीमत पर नहीं टूटेगा रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती. यदि हर्षल आईपीएल 2025 में भी पर्पल कैप जीतते हैं, तो वह केवल भुवनेश्वर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे, लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाएंगे. भुवनेश्वर का यह रिकॉर्ड तभी टूटेगा, जब कोई गेंदबाज लगातार तीन सीजन पर्पल कैप जीते.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘ हां मुझे कई बार गुस्सा आया है… ’ कैप्टन कूल के सवाल पर धोनी ने कर दिया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी था बॉल बॉय और अब बन चुका है कप्तान, इस बार खिताब की रेस में सबसे आगे, जानें कौन?