IPL 2025, Punjab Kings: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को प्लेऑफ से ठीक पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल चोटिल हो गए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनका खेलने मुश्किल लग रहा है. चहल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी इसी चोट की वजह से मैदान पर नहीं उतर सके थे. पंजाब के असिस्टेंट कोच सुनील जोशी ने चहल की इंजरी की पुष्टि की है. उनका कहना है कि टीम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती क्योंकि चहल इस सीजन पंजाब के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं.
चहल ने अब तक 12 मैचों में 14 विकेट झटके हैं और एक हैट्रिक भी ली है. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद अब पंजाब किंग्स के लिए टॉप-2 में जगह पुख्ता करने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. पिछले मैच में टीम को युजवेंद्र चहल की कमी साफ महसूस हुई. हालांकि, चहल की चोट को लेकर ज्यादा डिटेल नहीं दी गई है. टीम के असिस्टेंट कोच सुनील जोशी ने बस इतना कहा, “चहल को हल्की चोट लगी है, इसलिए हमने उन्हें थोड़ा आराम देने का फैसला किया है. फिलहाल यही हमारा प्लान है.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन ने जड़ा तूफानी शतक, ये मुकाम हासिल करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज