IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी; जल्द टीम से जुड़ेंगे मार्को यानसन, उमरजई और ओवेन, इस खिलाड़ी को लेकर संशय बरकरार
IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को बड़ी राहत मिली है, जहां मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई और ओवेन टीम से जुड़ने को तैयार हैं. वहीं स्टोइनिस और जोश इंग्लिश की वापसी को लेकर संशय बना हुआ है.

आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मैचों को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने जा रही है. इसे लेकर विदेशी खिलाड़ियों का भारत लौटना शुरू हो गया है. इसी बीच पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही भारत पहुंचेंगे और टीम के बाकी बचे हुए मैचों में हिस्सा लेंगे.
🚨 PUNJAB KINGS UPDATES IN IPL 2025 🚨 [Bharat Sharma from PTI]
– Marco Jansen is set to Join.
– Omarzai & Owen on their way.
– Franchise is trying to convince Stoinis & Inglis to join the squad. pic.twitter.com/wZFfImXpW4---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2025
पंजाब किंग्स के लिए राहत की खबर
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और इंग्लैंड के ओवेन जल्द ही अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाले हैं. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं और आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेंगे. वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश की वापसी को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फ्रेंचाइजी उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रही है और बातचीत जारी है. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
आईपीएल एक सप्ताह के लिए हुआ था सस्पेंड
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों तनाव बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था. अब 17 मई से आईपीएल फिर से शुरू हो रहा है तो खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने लगे हैं. हालांकि, कई खिलाड़ी दूबारा नहीं लौटने का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स फुल स्क्वॉड
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, जेवियर बार्टलेट, मुशीर खान, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह. पाइला अविनाश, मिशेल ओवेन.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में इन 3 टीमों को मिली बड़ी खुशखबरी, मैच विनर खिलाड़ी वापस लौट रहे