आईपीएल 2025 में कई दिग्गज खिलाड़ी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा है. चेन्नई के शिवम दुबे, सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन और गुजरात के राशिद खान जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन रन और विकेट दोनों ही नदारद हैं. शिवम ने छह मैचों में सिर्फ 137 रन बनाए, जबकि ईशान किशन एक शतक के अलावा फ्लॉप रहे. राशिद खान, जो 18 करोड़ में रिटेन किए गए थे, अब तक सिर्फ 4 विकेट ले पाए हैं. वहीं मोहम्मद शमी, नितीश रेड्डी और जोफ्रा आर्चर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इन खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन उनकी टीमों की हार की बड़ी वजह बनता जा रहा है. देखें ये वीडियो..
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG के खिलाफ धोनी की डबल सेंचुरी, ये कारनामा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने