IPL 2025: RCB को लगा बहुत बड़ा झटका, सीजन में 18 विकेट लेने वाला गेंदबाज हो सकता है बाहर
IPL 2025: अब 16 मई से दोबारा सीजन 18 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आरसीबी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. फ्रेंचाइजी का मैच विनर गेंदबाज अब बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात के कारण ही आईपीएल 2025 को बीच में रोकना पड़ा है. सीजन के बीच में रुकने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही थी. अब 16 मई से दोबारा सीजन की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आरसीबी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. फ्रेंचाइजी का मैच विनर गेंदबाज अब बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.
🚨 NO HAZELWOOD FOR RCB 🚨
– Josh Hazelwood is a doubt to return for the remainder of IPL 2025 if it resumes this month due to a shoulder niggle. (ESPNcricinfo). pic.twitter.com/uzqpJtkhNW---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 11, 2025
RCB को लगा बहुत बड़ा झटका
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. सीजन में अब तक 18 विकेट ले चुके जोश हेजलवुड कंधे में निगल के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. आरसीबी के लिए पिछला मुकाबला भी हेजलवुड ने इसी इंजरी के चलते नहीं खेला था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने लुंगी एंगीडी को प्लेइंग 11 में मौका दिया था. जोश हेजलवुड ने आरसीबी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी की और 10 मुकाबलों में मात्र 17.28 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किया. हेजलवुड का इस दौरान स्ट्राइक रेट मात्र 12.28 का ही रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन ये खिलाड़ी बनने वाला था RCB का कप्तान, अब लगेगा झटका? जानें वजह
2 और खिलाड़ियों को लेकर भी टीम को है समस्या
जोश हेजलवुड के साथ ही साथ फिल साल्ट को लेकर भी टीम परेशानी में है. साल्ट की इंजरी का भी अब तक अपडेट सामने नहीं आया है. ऐसे में हेजलवुड के साथ ही साथ अगर साल्ट भी नहीं खेले तो टीम का प्लेइंग 11 पहले से भी ज्यादा कमजोर हो जाएगा. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड भी जल्द ही टीम का साथ छोड़ सकते हैं. दरअसल वेस्टइंडीज टीम को 21 मई से आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलना है. जिसके कारण वो भी अब आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजफायर के बाद पोंटिंग का बड़ा फैसला, विदेशी खिलाड़ी भी रुके- पंजाब को मिली राहत