IPL 2025: GT की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में आया बड़ा ट्विस्ट, MI, DC और LSG की अटकी सांसें
IPL 2025: गुजरात की दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद तीन टीमों ने सीधे तौर पर प्लेऑफ में जगह बना ली है. अब केवल एक जगह रह गई है और इसके लिए तीन टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी. आइए आपको भी समझाते हैं पूरा समीकरण

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. गुजरात की इस जीत ने एक साथ तीन टीमों के लिए प्लेऑफ में क्वालिफिकेशन पक्का कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ 3 टीमों की टेंशन भी बढ़ा दी है. इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और टीम के 2 मैच अभी भी बाकी हैं. प्लेऑफ में अब केवल एक टीम के लिए जगह बाकी है जिसके लिए तीन टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच अब कांटे की भिड़ंत देखने को मिलेगी.
Only 1 spot remains. pic.twitter.com/VrCE4SLw7E
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2025
मुंबई के लिए आसान नहीं होगा प्लेऑफ
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन खराब शुरुआत के बाद धमाकेदार अंदाज में कमबैक कर के दिखाया है. टीम के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं और चौथे पायदान पर है. अगर प्लेऑफ में टीम को जगह पक्की करनी है तो बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. एमआई के दोनों ही मैच मुश्किल रहेंगे क्योंकि एक मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा तो वहीं दूसरा मैच अय्यर की टीम पंजाब से होगा.
– MUMBAI vs DELHI.
– May 21st.
– Wankhede Stadium.
ITS GOING TO BE CLASSIC..!!!! 💪 pic.twitter.com/KX3x6IJTNb---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
दिल्ली के लिए दो मैचों में जीत जरूरी
दिल्ली कैपिटल्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का शानदार मौका था लेकिन गुजरात के खिलाफ मिली हार ने कप्तान अक्षर की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टीम 12 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है. टीम के अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं जिसमें जीत हासिल करने के बाद टीम के पास 17 अंक होंगे और टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. फ्रेंचाइजी के ये मुकाबले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से होंगे.
क्या लखनऊ कर पाएगी कमाल?
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए ये सीजन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है. टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन इसके लिए बचे हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली के अगले मुकाबले हैदराबाद, आरसीबी और गुजरात से होने हैं. आरसीबी और गुजरात प्लेऑफ में पहले ही एंट्री ले चुके हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘दूसरी पारी में विकेट काफी…’, हार के बाद अक्षर ने पिच पर बनाया बहाना!