---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: RCB में अचानक आया 6 फीट 8 इंच का ‘अनजान’ गेंदबाज, प्लेऑफ में मचाएगा तबाही

IPL 2025, Blessing Muzarabani: ब्लेसिंग मुजारबानी 75 लाख रुपये में आरसीबी में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो 2022 में एलएसजी के साथ नेट बॉलर रह चुके हैं.

BLESSING MUZARABANI
BLESSING MUZARABANI

IPL 2025, Blessing Muzarabani: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. अब तक 60 मैच हो चुके हैं. प्लेऑफ में तीन टीमों ने एंट्री भी कर ली है. वहीं 3 बाहर हो चुकी हैं, जबकि आखिरी स्थान के लिए तीन टीमों के बीच जंग है. लीग स्टेज के अभी 9 मैच बचे हैं, इसके बाद प्लेऑफ की जंग होगी. जिसके लिए आरसीबी ने 6 फीट 8 इंच लंबे बॉलर को बुलाया है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि ब्लेसिंग मुजारबानी हैं, जो जिम्माब्बे टीम के लिए खेलते हैं. टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का वहां बड़ा नाम है.

आरसीबी ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्लेसिंग मुजारबानी को अपने साथ जोड़ा है. एनडिगी को WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए खेलना है, जो 11 जून को होगा. इस मैच की तैयारी के लिए वो प्लेऑफ से पहले ही 26 मई को नेशनल टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. उनकी जगह आरसीबी के लिए प्लेइंग 11 में ब्लेसिंग मुजारबानी नजर आ सकते हैं.

---Advertisement---

कैसा है ब्लेसिंग मुजारबानी का टी20 करियर

6 फीट 8 इंच लंबे ब्लेसिंग मुजारबानी ने  70 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों समेत कुल 118 टी20 मैच खेले हैं. अंतर्राष्ट्रीय करियर के 70 टी10 मैचों में उनके नाम 78 विकेट हैं. इकॉनमी 7.02 का रहा है. वहीं टी20 में खेले गए 118 मैचों में उन्होंने 127 विकेट चटकाए हैं, इसमें उनका इकॉनमी 7.24 का रहा है. मतलब ये खिलाड़ी विकेट भी लेता है और रन भी कम खर्च करता है.

रबाडा की याद दिलाते हैं मुजारबानी

जिम्बाब्वे के इस स्टार तेज गेंदबाज की गेंदबाजी की शैली दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की याद दिलाती है, जो वर्तमान में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं. मुजारबानी 6 फीट 8 इंच की ऊंचाई से गेंद फेंकते हुए काफी तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. मुजरबानी को उनके स्कूल के कोच ने तब खोजा था जब वह सात साल के थे. यह खिलाड़ी हरारे के बाहरी इलाके में ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग लेता था, लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर आज वो नेशनल टीम के अहम खिलाड़ी हैं और अब आईपीएल में जलवा दिखाने के लिए तैयार भी हैं.

एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया, BCCI ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया, BCCI ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.