IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इससे पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बड़े सिंगर और एक्टर परफॉर्मेंस करेंगे.
बॉलीवुड कलाकार बिखेरेंगे जलवा
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर वरुण धवन अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इन दोनों की उपस्थिति से इवेंट में जबरदस्त उत्साह होगा. क्रिकेट फैंस बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब ओपनिंग सेरेमनी में ये स्टार परफॉर्मेंस करेंगे.
अरिजीत सिंह का शानदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड कलाकार के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह भी अपनी आवाज से इस इवेंट में चार चांद लगाएंगे. उनकी परफॉर्मेंस में फैंस को संगीत और इमोशन का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
घर बैठे भी देख सकते हैं कार्यक्रम
क्रिकेट फैंस आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी को घर बैठे भी देख सकते हैं. इसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा. उद्घाटन समारोह भी इसी पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस कार्यक्रम का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. अगर आप टीवी पर इस सेरेमनी को देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा.
इन टीमों के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला
फैंस को आईपीएल 2025 के पहले मैच का बेसब्री से इंतजार है, जो ओपनिंग सेरेमनी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हाई-वोल्टेज एक्शन से भरपूर होगा और सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा. इस मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2025 का माहौल और भी रोमांचक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मैच टिकट पर मेट्रो और बस में फ्री सफर, जानें पूरा प्लान