IPL 2025: आईपीएल 2025 में 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में भिड़ंत हुई. कांटे की टक्कर वाली इस मैच में लखनऊ ने 4 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ के प्लेयर शार्दुल ठाकुर एक समय पर बल्लेबाजी के लिए आए तो एक ही ओवर में लगातार 5 वाइड गेंद फेंक दी. उनके ऐसा करने पर टीम के कप्तान ऋषभ पंत उनपर भड़क गए.
लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके बाद केकेआर की टीम इस टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी थी. इनिंग का 13वा ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए थे. इस दौरान क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे थे. ठाकुर ने पहली गेंद वाइड यॉर्कर फेंकी, जिसे रहाणे ने जाने दिया. इसके बाद शार्दुल ने एक-एक कर लगातार पांच वाइड फेंके. इस तरह से उन्हें अपना ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंदें फेंकनी पड़ी.
5 Consecutive Wides by Shardul Thakur 😲 pic.twitter.com/wozzlgPUlU
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 8, 2025
कप्तान का विकेट चटकाए पंत
हालांकि, शार्दुल ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी और केकेआर लक्ष्य से चार रन दूर रह गई.
From 🫣 to 😁
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Shardul Thakur travels a rollercoaster of emotions 🎢#KKR skipper Ajinkya Rahane departs after a terrific 61(35) 👏
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU
#TATAIPL | #KKRvLSG | @imShard | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/D3JdWLr9y1
शार्दुल के नाम सबसे लंबा ओवर
शार्दुल के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर दर्ज हो गया, जब उन्होंने 11 गेंदों का ओवर डाला. इससे पहले ये शर्मानाक रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे के नाम दर्ज था. दोनों गेंदबाज भी 11-11 गेंदों का ओवर डाल चुके हैं. इस मैच में शार्दुल ने अपने चार ओवरों में 52 रन खर्च किए और दो विकेट भी लिए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK vs PBKS मैच के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन निकला आगे? जानें किसकी हुई नई एंट्री