IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. नए सीजन में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अकेले क्रिकेटर नहीं हैं जो नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
एनसीए में इस समय संजू सैमसन, मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान फिटनेस टेस्ट के दौर से गुजर रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी आगामी सीजन में खेलने के लिए क्लियरेंस के इंतजार में हैं.
एमआई के फैंस के लिए खुशखबरी
बुमराह तेजी से रिकवर कर रहे हैं, जो मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए राहत वाली खबर है. बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के के दौरान पीठ में ऐंठन के कारण दर्द महसूस किया था. वो इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं. बुमराह ने पहले भी इसी तरह की समस्या के कारण जनवरी 2023 में सर्जरी करवाई थी और उनके रिकवरी को बीसीसीआई के आउटगोइंग स्पोर्ट्स साइंस प्रमुख नितिन पटेल द्वारा बारीकी से मॉनिटर किया जा रहा है. हालांकि, उनकी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में वापसी का सही समय अभी स्पष्ट नहीं है.
सीएसके के खिलाफ मुंबई का पहला मैच
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपनी यात्रा की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में करेगी. इसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद में उनका मैच होगा. उनका पहला घरेलू मुकाबला 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह उस मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. जल्द ही वह एमआई के कैंप में शामिल हो सकते हैं.
संजू का अंगूठा हुआ था फ्रैक्चर
दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का अंगूठे फ्रैक्चर हो गया था. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी, वह भी अपनी वापसी के करीब हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने बल्लेबाज़ी के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उन्हें अभी भी विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी चाहिए.
ध्रुव जुरेल उठा सकते हैं विकेटकीपिंग का जिम्मा
अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त परीक्षण किए जाएंगे. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अगर वह शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होते, तो राजस्थान रॉयल्स के पास ध्रुव जुरेल हैं, जो विकेटकीपिंग का जिम्मा उठा सकते हैं. रॉयल्स अपनी आईपीएल 2025 यात्रा की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में करेंगे.
कई और खिलाड़ियों को मंजूरी का इंतजार
लखनऊ सुपर जायंट्स भी चोटों के कारण परेशानी में हैं. उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान फिटनेस मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. मयंक अक्टूबर 2024 से पीठ में खिंचाव के कारण बाहर हैं. वो अभी भी निगरानी में हैं. आवेश का घुटने के कार्टिलेज की समस्या से उबर रहे हैं. जनवरी में मध्यप्रदेश के रणजी ट्रॉफी अभियान को समाप्त करने के बाद से वो रिहैब की प्रक्रिया में हैं. वहीं मोहसिन के चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 31 को विजय हज़ारे ट्रॉफी के एक मैच में सिर्फ 5.5 ओवर ही गेंदबाजी की थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद है कि उनके तीन में से कम से कम दो तेज़ गेंदबाज अपने पहले मैच से पहले फिटनेस क्लियरेंस पा लेंगे. उनका पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में होगा.
ये भी पढ़ें:- Unique Super Over: सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी ये टीम, दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड