IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने वाली है. 29 मार्च को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए मुंबई के खिलाड़ी जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma का अभ्यास सत्र में अगला रूप देखने को मिला. जब हिटमैन ने बल्ला छोड़कर अपने हाथों में कैमरा थाम लिया. जिसके बाद वो 4 दिग्गजों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए.
View this post on Instagram---Advertisement---
Rohit Sharma का दिखा अलग अवतार
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में रोहित शर्मा का अलग अंदाज दिखा. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कैमरा उठाकर मस्ती करते हुए नजर आए. दरअसल गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में दिख रहे 4 दिग्गजों को वो अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के कैमरामैन को मराठी में बोला की आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल, विक्रम सोलंकी और सत्यजीत परब एक खतरनाक ग्रुप है. इन लोगों की साथ में फोटो क्लिक करो. खुद रोहित शर्मा भी इन दिग्गजों का फोटो क्लिक करने लगे. जिसके बाद वो इन सभी से मिलने भी गए. जहां पर विक्रम सोलंकी ने उन्हें दूसरी बार पिता बनने पर बधाई भी दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: GT vs MI: अहमदाबाद में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानें पिच का पूरा हाल
पुराने दोस्तों के साथ हिटमैन की मस्ती
पार्थिव पटेल के साथ रोहित शर्मा लंबे समय तक मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम में खेल चुके हैं. इसके अलावा पटेल पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. जिसके कारण इनके बीच गहरी दोस्ती भी है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा के साथ भी हिटमैन ने लंबे समय तक टीम इंडिया में खेला है. विक्रम सोलंकी भी क्रिकेट की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम हैं. भारतीय होने के बाद भी सोलंकी इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं. वहीं सत्यजीत परब भी घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए लंबे समय तक खेले हैं.
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: प्लेयर ऑफ द मैच रजत पाटीदार ने खुद को नहीं, इन 2 खिलाड़ियों को दिया शानदार जीत का सारा श्रेय