---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे इन 11 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका, इन 4 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर  

IPL 2025: चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. जिसके कारण पहले मुकाबले से ही अपनी बेस्ट प्लेइंग को मैदान पर उतारेगी. केकेआर की प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों पर नए सीजन में सभी की नजर रहेगी. 

KKR Team IPL 2025
KKR Team IPL 2025

IPL 2025: चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद पूरी तरह से बदल गई है. फ्रेंचाइजी ने स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है. इसके अलावा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी ने अपना उपकप्तान बनाया है. फ्रेंचाइजी इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. जिसके कारण पहले मुकाबले से ही अपनी बेस्ट प्लेइंग को मैदान पर उतारेगी. केकेआर की प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों पर नए सीजन में सभी की नजर रहेगी. 

1.अजिंक्य रहाणे  

केकेआर फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे के अनुभव को देखते हुए अपना कप्तान बनाया है. रहाणे बतौर सलामी बल्लेबाज पावरप्ले का अच्छे से फायदा उठा सकते हैं. रहाणे ने अब तक आईपीएल में 185 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे ने 2 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

2. क्विंटन डी कॉक  

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. डी कॉक ने अब तक आईपीएल में 107 मैच खेले हैं. इस दौरान डी कॉक ने 31.26 की औसत से 3157 रन बनाए हैं. डी कॉक ने आईपीएल में 2 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

3. वेंकटेश अय्यर

फ्रेंचाइजी नंबर 3 पर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकती है. अय्यर स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को अच्छा खेलते हैं, इसके अलावा वो मौका पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अब तक वेंकटेश अय्यर ने 50 आईपीएल मैच में 31.57 की औसत से 1326 रन जोड़े हैं. अय्यर ने इस दौरान 1 शतक और 11 अर्धशतक भी बनाए हैं. गेंद के साथ उन्होंने 9 पारियों में 3 विकेट हासिल किया है. 

4. रमनदीप सिंह 

उभरते हुए ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. ऐसे में उन्हें पहली प्लेइंग 11 में जरूर मौका मिलेगा. रमनदीप सिंह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर खिलाड़ी हैं. गेंद के साथ भी रमनदीप अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं. अब तक रमनदीप ने आईपीएल में 19 मैच खेला है. जहां पर उन्होंने 166.67 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं. गेंद के साथ रमनदीप ने 6 विकेट हासिल किया है. 

5. रिंकू सिंह 

उभरते हुए स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को नंबर 5 पर खेलने का मौका मिल सकता है. रिंकू अंत के ओवरों में आसानी से मैच पलटने का दमखम रखते हैं. अब तक रिंकू सिंह ने 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.79 की औसत से 893 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने 4 अर्धशतक आईपीएल में लगाए हैं. 

6. रोवमैन पावेल 

वेस्टइंडीज के टी20आई फॉर्मेट के कप्तान रोवमैन पॉवेल को भी फ्रेंचाइजी ने मैच फिनिशर के रूप में अपने साथ जोड़ा है. रोवमैन पावेल ने अब तक आईपीएल में 26 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 147.55 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं. पावेल आसानी के साथ बड़े शॉट खेल सकते हैं.

7. आंद्रे रसेल

टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल नंबर 7 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रसेल पिछले कई सीजन से केकेआर के लिए गेंद और बॉल दोनों से मैच जीता रहे हैं. रसेल ने अब तक 126 आईपीएल मैच खेले हैं. रसेल ने बल्ले के साथ 174.93 की स्ट्राइक रेट से 2484 रन बनाए हैं. रसेल ने इसके अलावा गेंद के साथ 115 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. 

8. सुनील नरेन 

स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन पिछले सीजन तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन इस सीजन में वो एक बार फिर से नंबर 8 पर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं. नरेन ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान सुनील नरेन के बल्ले से 1534 रन बने हैं. गेंद के साथ नरेन ने 25.39 की औसत से 180 विकेट झटके हैं. 

9. वरुण चक्रवर्ती  

मौजूदा समय में वरुण चक्रवर्ती का कद बहुत ज्यादा बढ़ गया है. चक्रवर्ती के 4 ओवर बेहद अहम साबित होने वाले हैं. आईपीएल में अब तक वरुण ने 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.12 की औसत से 83 विकेट अपने नाम किया है. 

10. हर्षित राणा 

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. राणा ने अब तक आईपीएल में 20 मुकाबले खेले हैं. राणा ने आईपीएल में 23.24 की शानदार औसत से 25 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

11. वैभव अरोड़ा  

तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा पावरप्ले में अपनी स्विंग गेंदबाजी से ही मैच को पलट सकते हैं. अरोड़ा ने पिछले सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. वैभव ने अब तक आईपीएल में 20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 19 विकेट भी अपने नाम किया है. 

ये भी पढ़ें: इस कमेंटेटर ने हरभजन सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, जानें वजह

इंपैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी  

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अंगकृष रघुवंशी को पिछले सीजन में भी इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही प्रयोग किया था. इस सीजन में भी रघुवंशी को वहीं रोल सौंपा जा सकता है. रघुवंशी ने अब तक आईपीएल में 10 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 155.24 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल की वजह से अक्षर पटेल बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, जानें इनसाइड स्टोरी

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: BCCI ने रद्द किया 18वां सीजन, एशिया कप भी नहीं होगा, बचे हुए मैचों पर आया ये अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 13:17 (IST) 9 May 2025

    एशिया कप भी नहीं होगा

  • 13:11 (IST) 9 May 2025

    पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर हमले किए

  • 13:10 (IST) 9 May 2025

    समीक्षा बैठक के बाद लिया गया फैसला

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 हुआ रद्द तो BCCI को लगेगा कितने करोड़ का झटका? आंकड़ें देखकर उड़ जाएंगे पाकिस्तान के होश

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात और तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने बिना अगली तारीख बताए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर स्थगित हुआ आईपीएल-18 रद्द हो जाता है तो बीसीसीआई को कितना नुकसान होगा ?

View All Shorts