IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से तैयार है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का पिछला सीजन भूलने लायक था लेकिन इस बार टीम मजबूत और ज्यादा बेहतर नजर आ रही है. इस सीजन के पहले ही मैच में टीम के ऊपर काफी जवाब होगा क्योंकि टीम के दो मैच विनर खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गए हैं. कप्तान हार्दिक पर बैन लगा है और बुमराह के इंजर्ड होने की वजह से दोनों ही पहले मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे.
कप्तान हार्दिक पर लगा एक मैच का बैन
हार्दिक पांड्या पर इस सीजन के पहला मैच खेलने से बैन लगा है. पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते उनको इस सीजन के पहले मैच से बाहर बैठना पड़ेगा. पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के साथ ही की थी. फ्रेंचाइजी के लिए वो नौवां सीजन खेलेंगे. आईपीएल में उन्होंने अब तक खेली 128 पारियों में 2525 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में वो 64 विकेट भी झटक चुके हैं.
– No Hardik Pandya.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
– No Jasprit Bumrah.
Mumbai Indians will miss 2 big stars against Chennai Super Kings at Chepauk 🔊 pic.twitter.com/uBYcB1npZS
बुमराह कब कर पाएंगे वापसी
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद से ही फैंस उनकी वापसी की राह देख रहे हैं. आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर एनसीए की तरफ से क्लीयरेंस नहीं आई है. वो कब से टीम के साथ जुड़ेंगे इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल वो पहले मैच से बाहर हैं.
सीएसके के खिलाफ होगा पहला मैच
मुंबई इंडियंस 23 मार्च को सीएसके के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी. दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं और 5-5 बार खिताब जीत चुकी हैं. इस बार भी दोनों टीमें सीजन की शुरुआत जीत के साथ ही करना चाहेंगी. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 37 बार आमने सामने आई हैं. जिसमें से 20 बार मुंबई ने तो 17 बार सीएसके ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 RCB Match Tickets: आरसीबी के मैच की टिकट कब और कहां से खरीद पाएंगे, यहां जानें