आईपीएल का मैच नंबर 30 लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ में खेले गए इस मैच में चेन्नई की टीम ने लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखा. अपने घरेलू मैदान पर सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने माना कि उनकी टीम 10 से 15 रन कम रह गई. उन्होंने कहा, “हम तब विकेट गंवाते रहे जब मैच का मोमेंटम हमारे पक्ष में था. हमें साझेदारियां बनाकर खेलना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पिच पर गेंद रुक रही थी, लेकिन हमें 15 रन और बनाने चाहिए थे.”
कप्तान पंत ने क्या कहा?
पंत ने अपने प्रदर्शन को लेकर भी बात करते हुए कहा, “हर मैच के साथ मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं, हालांकि कभी-कभी चीजें हमारे अनुसार नहीं होतीं. धीरे-धीरे लय में आ रहा हूं और हर मुकाबले को एक समय पर लेकर चल रहा हूं.”
हर मैच से हम पॉजिटिव लेने की कोशिश कर रहे- पंत
बिश्नोई को लेकर उन्होंने कहा कि टीम ने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन बिश्नोई का आखिरी ओवर नहीं करवा सके. उन्होंने स्वीकार किया कि पावरप्ले में गेंदबाज़ी करना टीम के लिए चुनौती बन गया है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम आगे वापसी कर सकती है. पंत ने आखिर में कहा, “हर मैच से हम पॉजिटिव लेने की कोशिश कर रहे हैं और आगे सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG को बड़ी राहत, फिट होकर टीम से जुड़ने को तैयार है ये खिलाड़ी, RR के खिलाफ हो सकती है वापसी