IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम को जिताने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. अय्यर ने क्वालिफायर 2 में 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम को जिताने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. अय्यर ने क्वालिफायर 2 में 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
THE BEST SHOT OF IPL 2025 – SHREYAS IYER 🥶 pic.twitter.com/WBZhrw2i8I
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2025
श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर की पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली. इस फ्रेंचाइजी को उन्होंने आईपीएल 2020 में फाइनल में पहुंचाया. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई ने फाइनल में हरा दिया था. जिसके बाद अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाली और साल 2024 में उन्होंने केकेआर को चैंपियन भी बना दिया. अब इस सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचा दिया है. इसके साथ श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 3 अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को फाइनल में पहुंचाया है. अब अय्यर बतौर कप्तान दूसरी ट्रॉफी जीतना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच स्थगित हो गया ये बड़ा टूर्नामेंट, ACC ने किया ऐलान
पंजाब किंग्स की टीम जीत से बस कदम दूर
प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2014 में आखिरी बार फाइनल में पहुंची थी. जिसके बाद से ही फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पा रही थी. अब अय्यर ने इस टीम का ना सिर्फ प्लेऑफ में एंट्री दिलाई बल्कि फाइनल में भी धमाकेदार एंट्री दिला दी है. 3 जून को अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन 18 का फाइनल खेला जाएगा. जहां पर पंजाब के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की चुनौती होगी. इस मुकाबले में पंजाब क्वालिफायर 1 का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS को Final जिताएगा श्रेयस का ‘स्पेशल मसाज’ फॉर्मूला? MI पर जीत के बाद सलाह वायरल