IPL 2025: जिस पल का सभी को इंतजार है, वो घड़ी आने वाली है. आज से ठीक 2 दिन बाद यानी 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. 18वें सीजन के आगाज में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. इस बार 10 में से 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतर रही हैं. नए सीजन के आगाज से ठीक 2 दिन पहले बीसीसीआई ने कप्तानों के साथ मुंबई में बैठक की, जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया है और मैच की दूसरी पारी के लिए दूसरी गेंद का नया नियम लागू किया है. ये बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रबंधन द्वारा लिए गए 2 बड़े फैसले हैं. बीसीसीआई ने गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में कप्तानों और मैनेजरों की बैठक के दौरान नए नियमों के बारे में जानकारी दी.
CSK & RCB Captains at BCCI HQ for Captains Meet. 🌟 pic.twitter.com/tS44hJK7HR
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
कप्तानों के साथ मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
1. इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा
मीटिंग में तय हुआ है कि आईपीएल 2025 में . इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू रहेगा. पहले कुछ खबरें आई थीं कि इस नियम को हटाया जा सकता है. इस नियम के अनुसार, टॉस के बाद दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा 5 और खिलाड़ियों के नाम दे सकती है, जिनमें से मैच के दौरान किसी भी वक्त 1 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह ले सकता है. इसे इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है.
2. गेंद पर लार लगा पाएंगे बॉलर
आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. अब गेंदबाज गेंद पर लार लगा सकते हैं. बोर्ड ने कप्तानों के साथ हुई बैठक में गेंद पर लार लगाने पर लगे बैन को हटाने का फैसला किया है. कोविड से पहले भी गेंद पर लार का यूजर होता था, लेकिन कोविड में महामारी फैले नहीं, इसलिए इस बैन कर दिया गया था. अब एक बार फिर बॉलर लार लगाते दिखेंगे.
🚨 APPLYING SALIVA TO BALLS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
– The BCCI has lifted the ban of applying saliva on the ball in the IPL. (Bharat Sharma/PTI). pic.twitter.com/zIpuNYcrCR
3. मैच की दूसरी पारी में 2 बॉल यूज हो सकेगी
बैठक में तय किया गया है कि आईपीएल मैच में 3 गेंदों का यूज किया जाएगा. नए नियम के अनुसार, दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद दूसरी गेंद से खेल होगा. ऐसा ओस के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है, जिससे गेंदबाज को राहत मिलेगी. अभी तक एक मैच में 2 गेंदों का यूज होता था, आखिर में जब ओस जाती थी तो गेंदबाजों को मुश्किल होती थी और बल्लेबाज ओस का फायदा उठाकर रनों की बारिश करते थे.
🚨 TWO BALLS TO COUNTER DEW. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
– The BCCI has agreed to use 2 balls in the 2nd innings. 2nd ball will be taken from the 11th over to counter dew. (Cricbuzz). pic.twitter.com/LGPs2MrdIJ
ये भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI के फैसले से सीधे करोड़पति बनेंगे यह खिलाड़ी, मैच के दौरान होगी पैसों की बारिश
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली का 2008 से 2024 तक हर सीजन में कैसा रहा प्रदर्शन?