IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से पहले कप्तानों को बड़ी राहत दी गई है. बीसीसीआई ने ओवर-रेट से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब स्लो ओवर-रेट के लिए कप्तानों को मैच बैन का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में सभी कप्तानों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में यह जानकारी भी दी गई है
नियम में बदलाव के बाद अब कप्तानों को लेवल 1 के उल्लंघन पर 25% से 75% मैच फीस और डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगेगा. ये डिमेरिट पॉइंट अगले तीन साल तक लागू रहेंगे.
Relief for captains with regards to overrate bans 🥲 #IPL #IPL2025 https://t.co/L4s3kVuBcl pic.twitter.com/ZVbz16Vtzk
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 20, 2025
कैसे काम करेगा डिमेरिट पॉइंट सिस्टम?
हर 4 डिमेरिट पॉइंट पर मैच रेफरी किसी भी कप्तान पर 100% मैच फीस का जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकते हैं.गंभीर मामले में डिमेरिट पॉइंट मैच बैन तक भी पहुंच सकते हैं. हालांकि, स्लो ओवर-रेट पर सीधे मैच बैन नहीं होगा.
🚨 NO BAN FOR CAPTAIN's FOR SLOW OVER-RATE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
– BCCI has decided that Captains will not face bans for slow over-rate in IPL, they will get demerit points with ban only for extreme cases. [Vijay Tagore from Cricbuzz] pic.twitter.com/siGEQPm1Yk
बता दें कि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या स्लो ओवर-रेट के कारण मैच बैन झेल चुके हैं. इस नियम के लागू होने के बाद अब ऐसी स्थिति से बचा जा सकेगा. पिछले सीजन स्लो ओवर रेट नियम के चलते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे, उन पर एक मैच का बैन लगा है.
अभी तक क्या था नियम?
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 तक नियम ये था कि कोई भी टीम तीन मैचों में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती थी, तो उसके कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था. पहले मैच में स्लो ओवर रेट होने पर 20 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती थी, फिर दूसरी बार ये गलती होने पर कप्तान से मैच की 50 फीसदी फीस वसूली जाती थी. फिर तीसरी गलती पर उसे बैन कर दिया जाता था. अब ऐसा नहीं होगा.
Iconic location 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
Iconic trophy 🏆
🔟 captains all in readiness 💪
🥁 Let #TATAIPL 2025 begin 🥁 pic.twitter.com/23Nry0ZSyk
इम्पैक्ट प्लेयर रूल 2027 तक रहेगा लागू
बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल फिलहाल आईपीएल में जारी रहेगा. इस नियम की समीक्षा 2027 के बाद की जाएगी. नियम के तहत, टीमें मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट कर सकती हैं.
DRS नियम में भी हुआ बदलाव
डीआरएस का उपयोग अब ऊंचाई और वाइड बॉल के मामलों में भी किया जा सकेगा. इसमें ऑफ स्टंप के बाहर वाइड बॉल और ऊंचाई वाले वाइड पर रिव्यू लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘गैरों के बिस्तर पर’…इधर चहल से हुआ तलाक, उधर धनश्री वर्मा ने नए वीडियो सॉन्ग से मचाया तहलका