---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: BCCI ने कप्तानों को दी बड़ी राहत, अब इस गलती पर नहीं मिलेगी ‘सजा’

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं, जिसमें धीमी ओवर गति के लिए कप्तानों को बैन नहीं किया जाएगा. जानिए पूरा मामला...

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से पहले कप्तानों को बड़ी राहत दी गई है. बीसीसीआई ने ओवर-रेट से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब स्लो ओवर-रेट के लिए कप्तानों को मैच बैन का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में सभी कप्तानों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में यह जानकारी भी दी गई है

नियम में बदलाव के बाद अब कप्तानों को लेवल 1 के उल्लंघन पर 25% से 75% मैच फीस और डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगेगा. ये डिमेरिट पॉइंट अगले तीन साल तक लागू रहेंगे.

---Advertisement---

कैसे काम करेगा डिमेरिट पॉइंट सिस्टम?

हर 4 डिमेरिट पॉइंट पर मैच रेफरी किसी भी कप्तान पर 100% मैच फीस का जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकते हैं.गंभीर मामले में डिमेरिट पॉइंट मैच बैन तक भी पहुंच सकते हैं. हालांकि, स्लो ओवर-रेट पर सीधे मैच बैन नहीं होगा.

---Advertisement---

बता दें कि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या स्लो ओवर-रेट के कारण मैच बैन झेल चुके हैं. इस नियम के लागू होने के बाद अब ऐसी स्थिति से बचा जा सकेगा. पिछले सीजन स्लो ओवर रेट नियम के चलते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे, उन पर एक मैच का बैन लगा है.

अभी तक क्या था नियम?

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 तक नियम ये था कि कोई भी टीम तीन मैचों में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती थी, तो उसके कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था. पहले मैच में स्लो ओवर रेट होने पर 20 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती थी, फिर दूसरी बार ये गलती होने पर कप्तान से मैच की 50 फीसदी फीस वसूली जाती थी. फिर तीसरी गलती पर उसे बैन कर दिया जाता था. अब ऐसा नहीं होगा.

इम्पैक्ट प्लेयर रूल 2027 तक रहेगा लागू

बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल फिलहाल आईपीएल में जारी रहेगा. इस नियम की समीक्षा 2027 के बाद की जाएगी. नियम के तहत, टीमें मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट कर सकती हैं.

DRS नियम में भी हुआ बदलाव

डीआरएस का उपयोग अब ऊंचाई और वाइड बॉल के मामलों में भी किया जा सकेगा. इसमें ऑफ स्टंप के बाहर वाइड बॉल और ऊंचाई वाले वाइड पर रिव्यू लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ‘गैरों के बिस्तर पर’…इधर चहल से हुआ तलाक, उधर धनश्री वर्मा ने नए वीडियो सॉन्ग से मचाया तहलका

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts