IPL 2025: चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद काफी बदल गई है. जिसके कारण ही इस सीजन में कुछ नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम ने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को इस सीजन अपना कप्तान बनाया है. रहाणे हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस सीजन में मेंटॉर ड्वेन ब्रावो कप्तान रहाणे इन खिलाड़ियों को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिला सकते हैं.
Edit karne mein thoda time lag gaya. I hope this puts a smile on your face 🤗💜
Practice match LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club App! 📲 https://t.co/4aO1mbIJOl https://t.co/uV2QqQpoTd pic.twitter.com/C7q4FYIYw4---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
1.अंगकृष रघुवंशी
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, लेकिन सभी की नजरें युवा अंगकृष रघुवंशी पर टिकी हुई हैं. रघुवंशी ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. केकेआर ने इस युवा खिलाड़ी को पिछले सीजन में भी इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर यूज किया था. अंगकृष रघुवंशी इससे पहले रहाणे की कप्तानी में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. रघुवंशी ने अब तक आईपीएल में 10 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 155.24 की शानदार स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाया है.
2. वैभव अरोड़ा
तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा भी लंबे समय से कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का ही हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने पावरप्ले में अपनी स्विंग गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. जिसके कारण ही उन्हें केकेआर की टीम ने दोबारा अपने साथ जोड़ा था. स्कोर को डिफेंड करते समय वैभव अरोड़ा को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है. अब तक वैभव अरोड़ा ने आईपीएल में 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.84 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किया है.
ICYMI, it was Luvnith Sisodia show in Eden Gardens 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Practice match LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club App! 📲 https://t.co/4aO1mbIJOl https://t.co/ojXgJhbWee pic.twitter.com/LImaKZm4zT
3. लुवनिथ सिसोदिया
कर्नाटक के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुवनिथ सिसोदिया ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. लुवनिथ ने अब तक 15 टी20 मैच की 9 पारियों में 124 रन बनाए हैं. लुवनिथ मौजूदा समय में केकेआर के प्री सीजन कैंप का हिस्सा हैं. जहां पर वो जमकर रनों की बारिश कर रहे हैं. सिसोदिया बेहद आसानी के साथ बड़े छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते समय सिसोदिया को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले KKR को मिला नया मैच विनर? 25 साल का यह खिलाड़ी बनेगा ‘गेम चेंजर’
4. मनीष पांडे
युवा खिलाड़ियों के साथ ही साथ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे पर भी भरोसा जता सकती है. अगर किसी मुकाबले में केकेआर की टीम ने पावरप्ले में ही ज्यादा विकेट गंवा दिए तो मनीष पांडे को इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा जा सकता है. मनीष पांडे एक छोर संभाल कर टीम को मुश्किल से निकाल सकते हैं. अब तक आईपीएल में मनीष पांडे ने 171 मैच की 159 पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 29.17 की औसत से 3850 रन बनाए हैं. इस दौरान पांडे के बल्ले से 22 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले रिंकू-रसेल का धमाका, KKR कैंप में की चौकों-छक्कों की बारिश