---Advertisement---

 
क्रिकेट

विराट कोहली की RCB को मिलेगा नया मालिक? IPL 2025 की चैंपियन टीम को खरीदने के लिए मची होड़

Royal Challengers Bangalore: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को नया मालिक मिलने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम बिकने वाली है. कई कंपनियों ने आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

RCB
RCB

Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. IPL इतिहास में अपना पहला खिताब जीतने के बाद अब टीम का मालिक बदलने वाला है. आरसीबी को करीब 2 बिलियन डॉलर में बेचने की तैयारी चल रही है और इसे खरीदने के लिए कई दिग्गज कंपनियों में होड़ मच गई है. इसमें कई भारतीय कंपनियों के अलावा एक अमेरिकन कंपनी का नाम भी सामने आया है. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन करोबारी आरसीबी की टीम खरीदना चाहते हैं.

RCB टीम को खरीदने के लिए लगी होड़

आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक अभी डियाजियो कंपनी है, जो टीम को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट के बॉस अदार पूनावाला पहले ही विराट कोहली की आरसीबी को खरीदने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर भी इस बारे में हिंट दिया था कि अगर कीमत सही रही, तो वो इस डील के लिए तैयार हैं.

---Advertisement---

अब खबर है कि पूनावाला के अलावा जेएसडब्ल्यू ग्रुप, अदाणी ग्रुप, दिल्ली के एक अरबपति बिजनेसमैन और अमेरिका की दो प्राइवेट इक्विटी फर्म्स भी आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. खास बात यह है कि अदाणी ग्रुप ने पहले भी 2022 में आईपीएल टीम खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी.

18 साल बाद आरसीबी ने जीता था खिताब

आरसीबी ने 2008 से आईपीएल खेलना शुरू किया था, लेकिन उन्हें पहला खिताब जीतने में पूरे 18 साल लग गए. इस साल 2025 में उन्होंने पंजाब को हराकर अपना पहला आईपीएल टाइटल जीत लिया. भले ही ट्रॉफी देर से आई, लेकिन आरसीबी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. टीम का क्रेज हमेशा से टॉप पर रहा है. इसकी वजह विराट कोहली और पहले एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे सुपरस्टार इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसीलिए टीम आज आईपीएल की सबसे ज्यादा बैंड वैल्यू वाली टीम है.

ये भी पढ़ें- भारत को कब और कैसे मिलेगी Asia Cup 2025 ट्रॉफी? सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.