IPL 2025: सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. फ्रेंचाइजी लगातार 4 मैच हार चुकी है. इस बीच फ्रेंचाइजी को एक और बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम का मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गया है. जिसके कारण ही अब टीम मैनेजमेंट में ही बड़ा बदलाव हो गया है. टूर्नामेंट से बाहर होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं.
🚨 BREAKING: Ruturaj Gaikwad has been ruled out of the IPL due to an elbow fracture
MS Dhoni will captain CSK for the rest of the IPL…#IPL2025 #MSDhoni #CSK #IPL pic.twitter.com/BCTmFySQ0r---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) April 10, 2025
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ की इंजरी पर बोला
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले 3 से 4 सालों में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाते हुए नजर आ रहे थे. ऐसे में उनके बाहर होने से फ्रेंचाइजी की बल्लेबाजी और भी कमजोर हो जाएगी. गायकवाड़ की इंजरी के बारे में बताते हुए हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘गायकवाड़ को गुवाहाटी में चोट लगी थी. वह काफी दर्द के साथ अब तक खेल रहे थे. हमने उनका एक्स-रे करवाया, जो निराशाजनक था और फिर हमने एमआरआई करवाया, जिसमें उनकी कोहनी में, रेडियल नेक में फ्रैक्चर का पता चला, इसलिए हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं. हम उनके खेलने के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, बीच सीजन बदल गई टीम की कमान
ऋतुराज गायकवाड़ का बतौर बल्लेबाज रिकॉर्ड रहा है शानदार
कोहनी में इंजरी के कारण ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने से अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बल्लेबाजी और भी कमजोर हो गई है. पिछले 2 सीजन में गायकवाड़ सीएसके टीम के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे हैं. अब तक आईपीएल में गायकवाड़ ने 71 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 40.35 की शानदार औसत से 2502 रन बनाए हैं. इस बीच गायकवाड़ ने 2 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल 2024 से ही गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी संभालते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: लगातार 4 हार के बाद कप्तान ऋतुराज कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव, रहाणे इस खिलाड़ी पर फिर खेलेंगे दांव!