---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: वंश बेदी हुए बाहर, चेन्नई ने 28 बॉल पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को दिया मौका! 

IPL 2025: सीएसके की टीम ने अब वंश बेदी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. इस युवा खिलाड़ी ने 28 गेंदों पर शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल को अब अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. जल्द ही ये खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकता है.

Urvil Patel
Urvil Patel

IPL 2025: लगातार हार के कारण प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी बाएं टखने के लिगामेंट टूटने के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. सीएसके की टीम ने अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. इस युवा खिलाड़ी ने 28 गेंदों पर शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल को अब अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. जल्द ही ये खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकता है. 

वंश बेदी की जगह उर्विल पटेल को मिला मौका 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में वंश बेदी को प्लेइंग 11 में मौका मिला था, लेकिन अभ्यास के दौरान वो चोटिल हो गए. जिसके कारण ही अंत समय में दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में मौका देना पड़ा. वंश बेदी बाएं टखने के लिगामेंट टूटने के कारण ही अपना डेब्यू नहीं कर सके थे और अब उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ गया है. उनकी जगह अब गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को टीम के साथ जोड़ा गया है. उर्विल ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तहलका मचाया हुआ है. जिसके कारण ही सीएसके की मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को चुना है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर तय नहीं है रोहित शर्मा की कप्तानी, रेस में शामिल हुए कोहली समेत 2 और नाम?

---Advertisement---

कौन हैं उर्विल पटेल?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने वाले उर्विल पटेल ने 27 नवंबर 2024 को सिर्फ 28 गेंदो में ही शतक जड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने 3 दिसंबर को भी 36 गेंदों में भी शतक जड़ा था. विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक जड़ा था. लंबे समय से उर्विल घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं. जिसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात के इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देख सकती है. बतौर विकेटकीपर भी उर्विल पटेल का रिकॉर्ड शानदार रहा है. सीएसके अपना अगला मुकाबला 7 मई को केकेआर के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा कमाल, 10 साल बाद किया ये कमाल, श्रेयस अय्यर ने कर दिया संभव

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI vs GT
क्रिकेट

MI vs GT Playing XI: गुजरात की टीम में रबाडा की वापसी! जीत के लिए हार्दिक भी चल सकते हैं ये चाल

आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

View All Shorts