IPL 2025: बड़े नुकसान से बची चेन्नई सुपर किंग्स, नहीं तो 3 खिलाड़ी हो जाते फ्रेंचाइजी से बाहर
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को रोकना पड़ गया था. अगर आईपीएल को शुरू होने में ज्यादा देर हो जाती तो सीएसके को बहुत बड़ा झटका लगा सकता था. जिससे अब फ्रेंचाइजी बच गई है.

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने सीजन 18 में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. अब तक फ्रेंचाइजी ने 12 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 3 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. इस बीच भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को रोकना पड़ गया था. अगर आईपीएल को शुरू होने में ज्यादा देर हो जाती तो सीएसके को बहुत बड़ा झटका लगा सकता था. जिससे अब फ्रेंचाइजी बच गई है.
The lap of thanks and the ritual selfie will return next year! Thank you for your unconditional support, Anbuden! 💛✨
2026-il Sandhippom! Until then, keep whistling! 🥳💛#Anbuden #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/u5MgRHwzLm---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 13, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स को लग सकता था बड़ा झटका
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी इंजर्ड भी हुए हैं. जिसके चलते ही फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम से जोड़ा गया. वहीं तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने पर डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया गया था. इसके अलावा वंश बेदी के इंजर्ड होने पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को मौका दिया गया था. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बेहद कम मौकों में ही खुद को साबित कर दिया है. ऐसे में आईपीएल के बीच में रुकने से फ्रेंचाइजी को इन 3 खिलाड़ियों को खोना पड़ सकता था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों पर आया बड़ा अपडेट, GT-SRH समेत इन टीमों को मिली खुशखबरी
तीनों खिलाड़ियों को अब रिटेन कर सकती है सीएसके
अगर आईपीएल सितंबर में शुरू होता तो चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ी फिट हो जाते. ऐसे में फ्रेंचाइजी को मजबूरी में इन 3 युवा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ता. वहीं अगले सीजन के ऑक्शन में खरीद कर अपने साथ जोड़ना पड़ता. हालांकि जल्द आईपीएल शुरू होने के कारण अब ऐसा नहीं होगा. ये खिलाड़ी सीजन खत्म होने तक टीम का हिस्सा रहेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी किन्हीं अन्य 3 खिलाड़ी को रिलीज करके उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे को रिटेन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: ‘कोई DJ या चीयरलीडर्स नहीं…’ IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर भारतीय दिग्गज की BCCI को खास सलाह