IPL 2025: 5 बार की आईपीएल चैंपियन और 2 बार की चैंपियंस लीग विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम को लगातार 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पीछे फैंस महेंद्र सिंह धोनी को बहुत बड़ा कारण बता रहे हैं, लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो बात बिल्कुल अलग नजर आती है. असल में महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के ये खिलाड़ी लगातार हार की सबसे बड़ी वजह हैं.
The reason behind the failure of Chennai Super Kings in IPL 👇
– Dhoni just needs 43 runs to be the leading run-getter for CSK this season. pic.twitter.com/VglN1rZT0a---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी हैं CSK के लिए विलेन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में अगर महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 51.50 की औसत से 103 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.73 का रहा है. धोनी ने इस दौरान 7 छक्के जड़े हैं. जबकि बतौर विकेटकीपर उन्होंने 2 कैच पकड़ने के साथ ही साथ 3 स्टंपिंग भी की है.
अब बात अगर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की करें तो उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में मात्र 24.40 की औसत से 122 रन ही बनाए हैं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 150.61 का रहा है. वहीं अनुभवी खिलाड़ी शिवम दुबे ने 5 मैच की 5 पारियों में 21.20 की औसत से 106 रन ही जोड़े हैं. इस दौरान दुबे का स्ट्राइक रेट 143.24 का रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL करियर के चौथे मैच में शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्या के लिए भविष्यवाणी, टीम इंडिया में होने वाली है एंट्री!
स्टार खिलाड़ियों ने किया है निराश
रविचंद्रन अश्विन को बड़ी उम्मीद के साथ फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था. अश्विन ने 5 मैच में 9.88 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किया है. इसके अलावा बल्लेबाजी से 11 रन बनाए हैं. दूसरे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 मैच में सिर्फ 2 विकेट ही झटके हैं. वहीं इसके अलावा बल्ले से उन्होंने 126.87 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी में इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 3 मैच में 30 रन तो वहीं दीपक हुड्डा ने 2 मैच में 7 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और विजय शंकर ने रन बनाए लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम के काम नहीं आ रही है. इन सभी स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो धोनी के अलावा अन्य खिलाड़ी भी इंपैक्ट नहीं पैदा कर पा रहे हैं. जिसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में अब तक 8 बार चल चुका है BCCI का डंडा, ये क्रिकेटर्स भुगत चुके हैं अपनी और दूसरों की सज़ा!