IPL के महामुकाबले की तारीख आई, सीजन-18 में इस दिन होगा चेन्नई और मुंबई का मैच!
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है और टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 23 मार्च को आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी.
                                IPL 2025 MI vs CSK Match Date Revealed: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा और 25 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा. इस दौरान 10 टीमों के बीच एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा.
इस बीच आईपीएल के ‘एल-क्लासिको’ मुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा.
23 मार्च को CSK और MI के बीच महामुकाबला
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी. वहीं, टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 23 मार्च को IPL की सबसे बड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी.
क्रिकेट फैंस की निगाहें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी होंगी. इस मुकाबले को आईपीएल का ‘एल-क्लासिको’ भी कहा जाता है. CSK और MI दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. दोनों ने अब तक 5-5 बार आईपीएल खिताब जीता है.
MI vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता एक मानी जाती है. दोनों टीमें अब तक कुल 36 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से MI ने 20 और CSK ने 16 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच चार बार फाइनल मुकाबले हुए हैं, जहां MI ने तीन (2013, 2015, 2019) और CSK ने एक (2010) बार जीत दर्ज की है
एक दिन में दो मुकाबले
CSK और MI के बीच मुकाबले के बाद उसी दिन दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भी काफी दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि दोनों टीमें खिताब के प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
12 स्थानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
आईपीएल 2025 भारत के 12 अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा. इसमें पारंपरिक 10 आईपीएल केंद्रों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला को भी मैचों की मेजबानी का मौका मिला है. ये दोनों स्थान राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए सेकेंडरी होम ग्राउंड के रूप में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने बदली चैंपियंस ट्रॉफी की टीमें, भड़के फैंस ने सिखाया सबक!