---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर क्यों लुटाए थे 26.75 करोड़, रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर के ऊपर मेगा ऑक्शन में खर्च हुए करोड़ों रुपये को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है

Ricky Ponting on Shreyas Iyer
Ricky Ponting on Shreyas Iyer

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस बार के ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल थे. पंजाब किंग्स की टीम के पास पर्स में सबसे ज्यादा 110 करोड़ रुपये थे. फ्रेंचाइजी ने शुरूआती ऑक्शन में ही श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. उस समय ये सवाल खड़ा हो रहा था कि क्या अय्यर अपनी कीमत के हिसाब से टीम के लिए प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं? उनकी कप्तानी में टीम सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है वो भी टॉप 2 में रहते हुए. अय्यर पर खर्च की गई धनराशि को लेकर अब रिकी पोंटिंग ने बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

अय्यर पर क्यों खर्चे गए 26.75 करोड़?

मुंबई इंडियंस को अहम मुकाबले में हराकर पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज हो गई है. इस जीत के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, “जिस हिसाब से हमने मेगा ऑक्शन में श्रेयस के ऊपर खर्च किया था मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक था. वो एक क्वालिटी पर्सन हैं. उन्होंने इस पूरे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी बेहतरीन रही और इसी लिए हमने उनके ऊपर इतने पैसे खर्च किए थे.”

श्रेयस अय्यर के बल्ले की गूंज

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज भी छाए रहे. उन्होंने इस सीजन कमाल की मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज भी है. उन्होंने अभी तक खेले 4 मैचों में 51.40 की शानदार औसत के साथ 514 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से भी ज्यादा का रहा है और उन्होंने 5 भी अर्धशतक जड़े हैं.

ये भी पढ़िए- साईं सुदर्शन को टीम में नहीं चाहते गौतम गंभीर! शुभमन गिल के साथ अनबन की खबरों ने मचाई खलबली

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.