IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू हुए अभी मात्र 3 दिन ही हुए हैं. सिर्फ 3 दिनों में ही कई बड़े रिकॉर्ड इस सीजन ने अपने नाम कर लिया है. सीजन 18 में अभी तक सिर्फ 4 मैच ही खेले गए हैं. जहां पर 3 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने तो वहीं एक मैच टारगेट सेट करने वाली टीम ने जीता है. आईपीएल 2025 में अभी तक सभी 10 टीमों ने मुकाबले में नहीं खेले हैं, ऐसे में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बन जाना, साफ बताता है की इस लीग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.
18 years of @IPL magic, and this is how we celebrate!
Opening weekend :
– 25.3 crore hearts pounding with @StarSportsIndia (highest ever)
– 137 crore views on @JioHotstar (highest ever)
– A mind-boggling 5,000 crore minutes watch-time of pure, unadulterated cricket fever! (33%…---Advertisement---— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) March 25, 2025
सीजन 18 ने मात्र 3 दिनों में ही रचा इतिहास
आईपीएल 2025 के 3 दिन खत्म होने के बाद IPL गवर्निंग काउंसिल के प्रमुख अरुण सिंह धूमल ने सोशल मीडिया पर बड़ी खुशखबरी दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर पहले 3 दिन 25.3 करोड़ की व्यूअरशिप आई है. ओपनिंग वीकेंड में इतनी व्यूअरशिप पहली बार आई है. जिओहॉटस्टार पर इन मैचों में अब तक 137 करोड़ व्यूज आए हैं. जोकि ओपनिंग वीकेंड में इतिहास रचने की तरह है. इसके साथ ही 5 हजार करोड़ मिनट का वॉच टाइम ये बताने के लिए काफी है की आईपीएल अब किस स्तर पर पहुंच गया है. वॉच टाइम पिछले सीजन के ओपनिंग वीकेंड से 33% ज्यादा का है. सीजन 18 शुरू होते ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है.
ये भी पढ़ें: दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ बन सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर, योगराज सिंह ने किया चौंकाने वाला दावा
पहले 4 मुकाबलों ने ही बढ़ाया फैंस का रोमांच
पहला मुकाबला चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. जहां पर विराट कोहली की आरसीबी ने जीत दर्ज की थी. दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी थी. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम को जीत मिली थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में अक्षर पटेल की टीम को जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘7 साल तक RCB के साथ…’, गुजरात की जर्सी पहनकर भावुक हुए सिराज