---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 मैच खेले खिलाड़ी को भी मिली जगह  

IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कुल 23 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. भविष्य को ध्यान में रखकर युवा खिलाड़ियों पर निवेश किया गया है.

cricket australia central contracts
cricket australia central contracts

IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कुल 23 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. भविष्य को ध्यान में रखकर युवा खिलाड़ियों पर निवेश किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले खिलाड़ी को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इनाम दिया है. वहीं स्टार खिलाड़ियों को बोर्ड ने रिटेन भी किया है. 

दिग्गज खिलाड़ियों पर बोर्ड ने जताया है भरोसा 

मौजूदा समय में IPL 2025 खेल रहे कप्तान पैट कमिंस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इसके अलावा फिलहाल इंजर्ड चल रहे कैमरून ग्रीन को भी बोर्ड ने लिस्ट में बनाए रखा है. स्टीव स्मिथ नायन लियोन और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. 

टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैम कोस्टस और बीयू वेबस्टर को भी बोर्ड ने इस बार सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किया है. मौजूदा समय में एडम जम्पा, जोश इंगलिश, मिचेल मार्श भी आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे उस्मान ख्वाजा भी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विग्नेश पुथुर के बाद MI ने खोजा एक और हीरो, डेब्यू में तोड़ी KKR की कमर, जानें कौन हैं अश्विनी कुमार?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: न्यूजीलैंड टीम का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से हुआ बाहर

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.