IPL 2025: CSK और MI ने शुरू की नए सीजन की तैयारी, MS Dhoni इस दिन कैंप करेंगे ज्वाइन!
IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में होगी. जहां पर चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कड़ी चुनौती होगी. भले ही सीजन की शुरुआत 22 को हो रही हो, लेकिन ज्यादातर फैंस को 23 मार्च का इंतजार है.

IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में होगी. जहां पर चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कड़ी चुनौती होगी. भले ही सीजन की शुरुआत 22 को हो रही हो, लेकिन ज्यादातर फैंस को 23 मार्च का इंतजार है. जब शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी.
आईपीएल इतिहास में सीएसके और एमआई की टीम ने 5-5 ट्रॉफी को अपने नाम किया है. दोनों ही फ्रेंचाइजी फिलहाल छठे खिताब का इंतजार कर रही हैं. जिसके कारण ही दोनों ही फ्रेंचाइजियों ने अभी से ही नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है.
Poster Adi. Leo Ready! 🦁💪🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 25, 2025
Anbuden arrivals start from today! 🦁🔜#DenComingDay #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/RiHT2GwvA8
मुंबई इंडियंस ने शुरू की तैयारी
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अलग अंदाज से नए सीजन की तैयारी कर रही है. डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में रिलायंस टीम के लिए तिलक वर्मा, केएल श्रीजीत, रॉबिन मिंज, नमन धीर, राज अंगद बावा, दीपक चाहर, करण शर्मा, विग्नेश पुथुर, एस राजू और अश्वनी कुमार खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या, अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंजरी से उबरने के लिए एनसीए में मेहनत कर रहे हैं.
Mumbai Indians has started the preparation for IPL 2025 🔵
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2025
– Tilak Varma, KL Shrijith, Robin Minz, Naman Dhir, Raj Angad Bawa, Deepak Chahar, Karan Sharma, Vignesh Puthur, S Raju, Aswani Kumar are playing for Reliance in DY Patil Tournament.
Lasith Malinga is along with the… pic.twitter.com/oTqBC4H9b7
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें पूरी डिटेल्स
चेन्नई सुपर किंग्स भी शुरू कर रही है तैयारी
खबरों के मुताबिक 25 फरवरी से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैंप का हिस्सा बनना शुरू करेंगे. कप्तान रितुराज गायकवाड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 25 फरवरी यानि आज ही कैंप से जुड़ जाएंगे. जिसका संकेत खुद फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया है. अब तक महेंद्र सिंह धोनी रांची में तो वहीं गायकवाड़ मुंबई में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे. सीएसके एमए चिंदबरम स्टेडियम में अपना कैंप 10 मार्च से लगाने वाली है. उससे पहले चेन्नई के खिलाड़ी नेट्स में ही अभ्यास करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL-18 में KKR की कप्तानी के लिए Venkatesh Iyer तैयार, हो रहा औपचारिक ऐलान का हो रहा इंतजार!