IPL 2025, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए लीग के 43वें मुकाबले में सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार मिली. यह टीम की इस सीजन की 7वीं हार है और इस हार के साथ CSK लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
अपने होम ग्राउंड में SRH से हारने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी काफी निराश नजर आए. उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की और कहा कि अब बदलाव करना जरूरी हो गया है.
SRH से हारने के बाद क्या बोले धोनी?
मैच के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम लगातार विकेट गंवाती रही, जिसकी वजह से मैच में पकड़ बनाना मुश्किल हो गया. उन्होंने माना कि टीम ने SRH के खिलाफ 15 से 20 रन कम बनाए. धोनी ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे. एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 रन उचित स्कोर नहीं था. गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली. हमारे स्पिनर, गुणवत्ता वाले थे और वे सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए.’’
मिडल ऑर्डर पर उठाए सवाल
धोनी ने टीम के मिडल ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. हालांकि, उन्होंने उम्दा पारी खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मध्य क्रम में इसकी जरूरत थी. जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही क्षेत्रों को चुनकर रन बनाते हैं, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं, क्योंकि मध्य ओवर महत्वपूर्ण होते हैं.’’
अब बदलवा करना जरूरी – धोनी
धोनी ने आगे यह भी कहा कि “आप कुछ खिलाड़ियों को अतिरिक्त मौके दे सकते हैं, लेकिन जब चार खिलाड़ी एक साथ फ्लॉप हो जाते हैं, तो बदलाव करना मजबूरी बन जाती है. हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं, और यह आज के समय में बहुत जरूरी है. जरूरी नहीं कि हर मैच में 180-200 रन बनें, लेकिन हालात को समझकर रन बनाने होंगे.”
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली. जबकि आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए.
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की शानदार पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाते हुए जीत हासिल की. SRH के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
Shining bright when it mattered ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Harshal Patel is the Player of the Match for his exquisite spell of bowling 🤌
Scorecard ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/EwXV7d4umc
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack के बाद गुस्से में आए उमरान-सिराज, कह गए बड़ी बात