IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सीएसके को एक हाई स्कोरिंग मैच में 18 रनों से हरा दिया और इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई के लिए इस सीजन की ये लगातार चौथी हार रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने अपने घर में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 219 रन ठोक दिए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके केवल 201 रन ही बना पाई. हार के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ काफी निराश नजर आए और उन्होंने इसका कारण भी बताया. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
कहां पीछे रह गई सीएसके?
पंजाब के खिलाफ मैच में सीएसके की फील्डिंग बहुत ही खराब रही. टीम ने मैच में कई ऐसे कैच गवाए जिसके बाद बल्लेबाजों ने टीम के लिए रन बनाए. कप्तान गायकवाड़ ने भी इस बात को माना और हार के बाद कहा, ‘मेरे हिसाब से आखिरी 4 मैचों में जो अंतर रहा वो फील्डिंग था. ये बहुत ही जरूरी होता है. जो कैच हम छोड़ रहे हैं, वही बल्लेबाज 15, 20, 30 रन बना रहा है. अगर हम कैच नहीं छोड़ते तो 10-15 रन कम होते जिससे हमें मदद मिलती.’
Ruturaj Gaikwad said – “This is much improved performance from us in today’s match. We have lots of positive in this match from batting. We just 2-3 hits away to win this game”. pic.twitter.com/oodbQWoqk3
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 8, 2025
प्रियांश आर्य का तूफानी शतक
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक जड़ा. शुरुआत से ही वो लय में नजर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले.
THE CELEBRATION FROM PREITY ZINTA AND SHREYAS WHEN PRIYANSH ARYA SCORED A HUNDRED. 🥹❤️pic.twitter.com/cTIJuwxOCe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने भी उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए. प्रियांश बहुत अच्छा खेले. हाई रिस्क बैटिंग की और वो उसमें सफल रहे. हम लगातार विकेट निकाल रहे थे लेकिन उन्होंने रनों की सिलसिला नहीं रुकने दिया.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Points Table: लखनऊ और पंजाब की शानदार जीत के बाद बदल गया प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों की स्थिति