---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: CSK की हार से निराश कप्तान रुतुराज गायकवाड़, बताया कहां पीछे रह गई टीम

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ सीएसके को इस सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भी टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही और टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी इस गलती को माना. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सीएसके को एक हाई स्कोरिंग मैच में 18 रनों से हरा दिया और इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई के लिए इस सीजन की ये लगातार चौथी हार रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने अपने घर में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 219 रन ठोक दिए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके केवल 201 रन ही बना पाई. हार के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ काफी निराश नजर आए और उन्होंने इसका कारण भी बताया. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

कहां पीछे रह गई सीएसके?

पंजाब के खिलाफ मैच में सीएसके की फील्डिंग बहुत ही खराब रही. टीम ने मैच में कई ऐसे कैच गवाए जिसके बाद बल्लेबाजों ने टीम के लिए रन बनाए. कप्तान गायकवाड़ ने भी इस बात को माना और हार के बाद कहा, ‘मेरे हिसाब से आखिरी 4 मैचों में जो अंतर रहा वो फील्डिंग था. ये बहुत ही जरूरी होता है. जो कैच हम छोड़ रहे हैं, वही बल्लेबाज 15, 20, 30 रन बना रहा है. अगर हम कैच नहीं छोड़ते तो 10-15 रन कम होते जिससे हमें मदद मिलती.’

---Advertisement---

प्रियांश आर्य का तूफानी शतक

पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक जड़ा. शुरुआत से ही वो लय में नजर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. 

---Advertisement---

सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने भी उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए. प्रियांश बहुत अच्छा खेले. हाई रिस्क बैटिंग की और वो उसमें सफल रहे. हम लगातार विकेट निकाल रहे थे लेकिन उन्होंने रनों की सिलसिला नहीं रुकने दिया.’

ये भी पढ़िए- IPL 2025 Points Table: लखनऊ और पंजाब की शानदार जीत के बाद बदल गया प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों की स्थिति

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.