IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मंगलवार को सीएसके को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से मात दी. हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में सीएसके की शुरुआत ताबड़तोड़ रही लेकिन अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में रचिन रविंद्र ने ऐसा शॉट खेला कि गेंद सीधे जाकर चीयरलीडर को लगी. गेंद लगने के बाद वो जोर से चीखती हुई नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रचिन के शॉट से चीयरलीडर चोटिल
पंजाब किंग्स की तरफ से मार्को जेनसन पारी का छठा ओवर फेंकने के लिए आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन ने एक शानदार शॉट खेला जो कि बाउंड्री के लिए गया. शॉट इतना दमदार था कि गेंद बाउंड्री रोप को पार करते हुए सीधे चीयरलीडर को जाकर लगी. गेंद लगने के बाद चीयरलीडर बुरी तरह दर्द से कराह उठी. इसके बाद उसने मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम से मदद मांगी.
— david Miller (@MillerDavi20894) April 8, 2025
रचिन रविंद्र ने दिलाई शानदार शुरुआत
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत शानदार हुई. डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रचिन पारी के सातवें ओवर में मैक्सवेल का शिकार बने. उन्होंने आउट होने से पहले 23 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली तो वहीं उनके साथी कॉन्वे ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए.
CSK Vs PBKS in the last 7 matches:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
– PBKS won. ✅
– PBKS won. ✅
– PBKS won. ✅
– PBKS won. ✅
– PBKS won. ✅
– CSK won. ❌
– PBKS won. ✅pic.twitter.com/4Gy714ziWy
सीएसके के लिए इस सीजन की ये लगातार चौथी हार रही. टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई को हराकर की थी तब किसी को नहीं लगा था कि फ्रेंचाइजी इस सीजन में इतना खराब प्रदर्शन करेगी. फिलहाल टीम के लिए रन चेज एक बड़ी दिक्कत बनकर सामने आ रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘मैं कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा’, हार के बाद पिच क्यूरेटर पर भड़के अजिंक्य रहाणे