IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल बहुत ही मुश्किल में नजर आ रही है. लगातार 5 हार के बाद टीम पर आईपीएल 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सीएसके की टीम अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके ही होम ग्राउंड में खेलेगी. इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कई स्टार खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे. जहां पर हनुमान गढ़ी से ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस गोपाल जैसे कई युवा खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Ruturaj Gaikwad & CSK players at Hanuman Garhi Temple for blessings. 💛 pic.twitter.com/PsX5w19SPZ
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
अयोध्या पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. लगातार 5 बार के बाद अब सीएसके के खिलाफ अयोध्या में भगवान राम के शरण में पहुंच गए हैं. हनुमान गढ़ी में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस गोपाल और अंशुल कंबोज के बाद कई और युवा खिलाड़ी नजर आए. इन खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजमेंट से भी कुछ चेहरे वहां नजर आए. हालांकि इस बीच टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा नदारद दिखा. सीएसके की टीम अब 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना करेगी. इस मुकाबले में जीत दर्ज करना टीम के लिए बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी टीम में युवा चेहरों को दे सकते हैं मौका, लखनऊ टीम में क्या होगी मार्श की वापसी?
पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर है सीएसके
महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अब तक आईपीएल 2025 में 6 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 1 मैच में जीती मिली है. वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार 5 हार के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर नजर आ रही है. लखनऊ के खिलाफ अगर फ्रेंचाइजी को हार मिलती है, तो उनके लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का रास्ता बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में लखनऊ में होने वाला ये मुकाबला करो या मरो जैसा हो सकता है.