IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का 18वां सीजन के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आईपीएल फैंस मैच टिकट के साथ मेट्रो और बस में मुफ्त में सफर कर सकेंगे.
CSK फैंस के लिए बड़ा तोहफा
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 में अपने घरेलू मैचों के दौरान फैंस की सुविधा बढ़ाने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. सीएसके ने चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) और मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MTC) के साथ साझेदारी की है, जिससे फैंस मेट्रो और बस में फ्री सफर कर सकेंगे.
CMRL Partners with CSK to Enhance Metro Services for IPL 2025
— Chennai Metro Rail (@cmrlofficial) March 15, 2025
Chennai Metro Rail Limited (CMRL) is pleased to announce its collaboration with Chennai Super Kings Cricket Limited (CSKCL) to provide seamless and hassle-free travel for cricket fans attending the IPL 2025 matches… pic.twitter.com/52onlssEay
कैसे मिलेगा फ्री ट्रांसपोर्ट?
मैच टिकट वाले फैंस बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मेट्रो में सफर कर सकते हैं. QR/बारकोड वाले मैच टिकट मेट्रो टिकट के तौर पर काम करेंगे, जिससे लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. मैच के बाद फैंस की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं 90 मिनट तक बढ़ा दी जाएंगी.
CSK ने लगातार दूसरे साल MTC बसों के साथ भी यह सुविधा जारी रखी है. मैच के दिन टिकटधारी फैंस, मुकाबले से 3 घंटे पहले तक MTC की गैर-AC बसों में फ्री सफर कर सकते हैं. बसों में भी मैच टिकट ही यात्रा टिकट का काम करेगा.
𝗙𝗥𝗘𝗘 𝗠𝗘𝗧𝗥𝗢 𝗥𝗜𝗗𝗘 !!!
— khabresh (@khab_resh) March 16, 2025
CSK has partnered with MTC to provide Free metro rides for all fans coming to Chepauk
CSK is set to play its first match in Chepauk on March 23 pic.twitter.com/gWehs2Oq3J
CSK ने फैंस से की अपील
CSK के MD केएस विश्वनाथन ने कहा कि 2023 में इस पहल को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और हमें उम्मीद है कि इस बार भी हजारों फैंस इसका फायदा उठाएंगे. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा फैंस पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और चेपॉक में CSK मैच का मजा लें.”
बता दें कि, चेन्नई की टीम 23 मार्च को चेपॉक में अपना पहला होम गेम खेलेगी. 2024 में हर मैच के दौरान करीब 8000 फैंस ने बस सेवा का इस्तेमाल किया था, इसलिए इस बार CSK को और भी ज्यादा फैंस के जुड़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR को मिला नया मैच विनर? 25 साल का यह खिलाड़ी बनेगा ‘गेम चेंजर’