---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: लगातार हार से जूझ रही CSK, धोनी बोले- अब अगले सीजन की तैयारी करनी होगी

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में लगातार हार से जूझ रही है और अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के बाद अगले सीजन की तैयारियों पर फोकस करने की बात कही है.

MSD


MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत बेहद खराब है. शुरुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर सीज़न की शानदार शुरुआत करने वाली टीम लगातार पांच हार झेल चुकी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक जीत से वापसी की उम्मीदें जगीं, लेकिन अब मुंबई इंडियंस से 9 विकेट की करारी हार ने टीम की स्थिति को और भी मुश्किल बना दिया है.

अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंची चेन्नई

सीएसके ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं और अंक तालिका में महज़ 4 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर काबिज है. हालांकि, प्लेऑफ की दौड़ से टीम पूरी तरह बाहर नहीं हुई है, लेकिन अब आगे के सभी मुकाबले जीतना बेहद जरूरी हो गया है.

अगले सीजन की ओर धोनी का इशारा

रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की कमान संभाली है. लेकिन मुंबई से हार के बाद धोनी ने जो बातें कहीं, उससे साफ है कि वह अगले सीजन की रणनीति पर फोकस करने लगे हैं.

---Advertisement---

मैच के बाद धोनी ने क्या कहा?

धोनी ने कहा, “हम अपनी कमियों पर काम कर रहे हैं. अभी जो मैच बचे हैं, हम एक समय में एक मुकाबले पर फोकस करेंगे. अगर हम क्वालिफाई नहीं कर पाते हैं, तो हमारा मकसद होगा कि अगले सीजन के लिए एक मजबूत संयोजन तैयार करें.” उन्होंने आगे कहा, “आप टीम में बार-बार बड़े बदलाव नहीं करना चाहते. ज़रूरी है कि हम एक स्थिर XI बनाएं और उसी के साथ वापसी की योजना बनाएं.”

हर विभाग में नाकाम रही CSK

चेन्नई का प्रदर्शन इस सीज़न हर डिपार्टमेंट में फिका रहा है. बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी दिखी है, कोई भी बल्लेबाज़ मैच फिनिश करने में सफल नहीं हो रहा. तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ दोनों ही विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. वहीं फील्डिंग में भी लगातार कैच छूटना चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, चोटिल खिलाड़ियों की भरपाई के लिए फ्रेंचाइजी ने दो नए नामों को टीम में शामिल किया है. इसमें 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (मुंबई) और डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- PBKS vs RCB: विराट कोहली ने जीत के बाद क्यों श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया? किंग का दिखा अलग अंदाज 

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.